Disability Screening Camps Scheduled in Motihari from May 5 to 15 as per Government Directive आठ से अठारह वर्ष के आयु वाले के दव्यिांगता की होगी जांच, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDisability Screening Camps Scheduled in Motihari from May 5 to 15 as per Government Directive

आठ से अठारह वर्ष के आयु वाले के दव्यिांगता की होगी जांच

मोतिहारी में सरकार के निर्देश पर सभी प्रखंड में 5 से 15 मई तक दिव्यांगता की जांच होगी। यह जांच 8 से 18 साल के उम्र के सभी लोगों के लिए होगी। इसके लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है। जांच सुप्रीम कोर्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
आठ से अठारह वर्ष के आयु वाले के दव्यिांगता की होगी जांच

मोतिहारी।नगर संवाददाता सरकार के नर्दिेश पर जिले के सभी प्रखंड में पांच से पंद्रह मई तक सभी प्रकार के दव्यिांगता की जांच होगी। इसके लिए अलग अलग प्रखंडवार तारीख दी गई है। इस शिविर ने 8 साल से 18 साल के उम्र के सभी लोगों की जांच होगी। इसके लिए मेडिकल टीम का गठन कर लिया गया है। यह जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में कराई जा रही है। इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और जांच टीम को नर्दिेश जारी किया है कि इस जांच में किसी तरह की कोताही नहीं करें, अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्रवाई भी होगी।

बताते हैं कि पांच मई को पिपराकोठी, कोटवा,कल्याणपुर, सात मई को अरेराज , पहाड़पुर, संग्रामपुर ,नौ मई को ढाका, चिरैया, घोड़ासहन, दस मई को बनकटवा, पताही, पकड़ीदयाल, तेरह मई को मधुबन ,तेतरिया, फेनहारा, चौदह मई को सुगौली , रामगढ़वा और रक्सौल, पंद्रह मई को छौड़ादानो प्रखंड में कैंप लगेगा। पुष्टि जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ठाकुर वीर मोहन ने की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।