प्रतिष्ठित स्कूलों के पूर्व छात्र-छात्राओं ने स्कूली दिनों की यादें ताजा की
नैनीताल के पांच स्कूलों के पूर्व छात्रों ने रविवार को बोट हाउस क्लब में मिलकर पुराने यादें साझा कीं। ‘ब्रास’ नामक ग्रुप में 1965 से 2015 बैच तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। तम्बोला, डांस और कैट वॉक के...

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। नगर के पांच स्कूलों के पूर्व छात्रों ने रविवार को एक-दूसरे से मुलाकात की और विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। बोट हाउस क्लब में बिड़ला विद्या मंदिर, सैंट मैरी कॉन्वेंट ‘रैमनी, ऑल सेंटस कॉन्वेंट, शेरवुड और सैंट जोसफ कॉलेज के पूर्व छात्र-छात्राएं पहुचे। देश और दुनिया के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले छात्र-छात्राओं के इस ग्रुप को ‘ब्रास नाम दिया है। जिसमें 1965 से 2015 बैच तक के दर्जनों छात्र-छात्राएं अपने पुराने और नए साथियों से मिलने पहुंचे। सभी पूर्व छात्र दोपहर को बोट हाउस क्लब में एकत्रित हुए। छात्र-छात्राएं एक दूसरे के साथ यादें साझा कीं।
इसके बाद तम्बोला गेम, डांस , कैट वॉक किया गया। जिसके विजेता पूर्व छात्र कर्नल मनोज साह और छात्रा गीता साह रही। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य करने के लिए बिड़ला विद्या मंदिर के पूर्व छात्र रुद्रपुर निवासी घनश्याम दास अग्रवाल को सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि अक्तूबर में पिकनिक का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवा कर किशोरियों की पढ़ाई के लिए रुपये डोनेट किए जाएंगे। यहां इंदु पांडे, लीना पांडे, किरन मजेठिया, चांद सहगल मल्होत्रा, लता साह, मुकुल जोशी, मीरा जोशी, कमला, सोनिया, भगवान, केके साह, घनश्याम दास अग्रवाल, मनोज साह, रेनुका साह, संजय तिवारी, रचना बिष्ट, आशुतोष साह, गीता साह, कीवा सिंह, सुमन सिंह, अक्षत साह, रेनु जोशी, दीपक खन्ना, सिद्धार्थ साह, अभिनव, सीमा ठुलघरिया, आरपी सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।