Bike Accident Injures Cousins on Way to Wedding in Moradabad पिकअक की टक्कर से बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई घायल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBike Accident Injures Cousins on Way to Wedding in Moradabad

पिकअक की टक्कर से बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई घायल

Sambhal News - मुरादाबाद में तहेरे भाई की बरात में जा रहे बाइक सवार चचेरे भाई को पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर जिला अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
पिकअक की टक्कर से बाइक सवार चचेरे-तहेरे भाई घायल

तहेरे भाई की बरात में जा रहे बाइक सवार चचेरे तहेरे भाईयों को समाने से आ रही पिकअप ने आटा चौराहे पर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जनपद मुरादाबाद के नवादा थाना बिलारी निवासी राजकुमार पुत्र भूरे अपने गांव निवासी चचेरे भाई संजय पुत्र डालचन्द्र के साथ अपने तहेरे भाई जयप्रकाश की बारात में शामिल होने बाइक से जनपद संभल के गांव धनारी जा रहे थे, जैसे ही वह चन्दौसी-बहजोई रोड स्थित गांव आटा चौराहे के पास पहुंचे तो गांव की ओर से आ रहीं पिकअप ने साइड मार दी, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी।

दोनों की बाइक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। रहागीरों और पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं राजकुमार के पिता भूरे ने बताया की परिवार के लोगों ने दोनों को बारात बस या कार से जाने के लिए कहा था लेकिन दोनों ने किसी की बात नहीं मानी और घर से बाइक लेकर निकल लिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।