Inspection of Chief Minister Health Fairs in Lucknow Under Deputy CM Brajesh Pathak s Direction उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मेलों की जांच, दुरुस्त मिली व्यवस्था, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInspection of Chief Minister Health Fairs in Lucknow Under Deputy CM Brajesh Pathak s Direction

उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मेलों की जांच, दुरुस्त मिली व्यवस्था

Lucknow News - - लखनऊ में 20 से ज्यादा स्वास्थ्य इकाइयों का किया गया निरीक्षण लखनऊ, विशेष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
उप मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य मेलों की जांच, दुरुस्त मिली व्यवस्था

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर रविवार को लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। सभी जगहों पर व्यवस्था दुरुस्त मिली। हर रविवार को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन होता है, जिसमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण होता है और जरूरतमंदों को इलाज दिया जाता है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि रविवार को लखनऊ में पांच टीमों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किला मोहम्मदी, सलेहनगर, नीलमथा सहित 20 अन्य स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि सभी जगहों पर स्वास्थ्य मेले में निर्धारित सेवाएं उचित रूप में संचालित की जा रही हैं या नहीं।

सभी जगहों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। आभा आईडी बनाने की सुविधा सभी जगहों पर चल रही थी। इससे नागरिकों का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड रखने में मदद मिल रही है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता के नेतृत्व में निरीक्षण दल ने देखा कि ऑनलाइन ओपीडी के माध्यम से दूरस्थ चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। नेत्र परीक्षण (आई टेस्टिंग) व टीबी जांच की सुविधाएं भी सुचारू रूप से चल रही थीं। ओपीडी, टीकाकरण, मधुमेह व रक्तचाप की जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, मुख, स्तन व गर्भाशय, ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, तंबाकू निषेध परामर्श, परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श, गर्भवती महिलाओं व नवजातों की देखभाल, शिशु पोषण परामर्श, आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड वितरण जैसी सेवाएं भी प्रभावी रूप से लाभार्थियों को दी जा रही थीं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि इन मेलों से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को मेलों को आयोजन खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो अपने काम या अन्य व्यस्तताओं के कारण सप्ताह के सामान्य कार्यदिवसों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।