Illegal Occupation of Government Land Disrupts Drain Construction in Kakouli जमीन पर कब्जाने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Occupation of Government Land Disrupts Drain Construction in Kakouli

जमीन पर कब्जाने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा

Lucknow News - नगर निगम ने दर्ज कराई एफआईआर नाले की जमीन पर कब्जा कर लोगों ने कराए

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 May 2025 07:48 PM
share Share
Follow Us on
जमीन पर कब्जाने पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा

सदर तहसील के ग्राम ककौली में नगर निगम के सरकारी नाले की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े का मामला सामने आया है। नगर निगम के लेखपाल प्रदीप गिरी ने इस संबंध में मड़ियाव थाने में सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि खसरा संख्या 313 की 0.253 हेक्टेयर भूमि, जो नाले के निर्माण के लिए आरक्षित है, उस पर स्थायी और अस्थायी निर्माण कर लिया गया है। नगर निगम की तहरीर में बताया गया है कि उक्त भूमि पर लगभग सात पक्के मकान और कुछ झोपड़ियां बनाई गई हैं, जिससे नाले का निर्माण बाधित हो रहा है। इससे क्षेत्र में जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है और स्थानीय लोग परेशान हैं।

--------- इनके नाम दर्ज कराई गई एफआईआर एफआईआर में जिन लोगों को नामजद किया गया है, उनमें मंजू पत्नी ओमप्रकाश, रिंकी पत्नी अशोक, राधिका पत्नी जयचंद, कनौजिया पुत्र अज्ञात, लता वर्मा पत्नी दिनेश, वसीम पुत्र मोहम्मद जहीर तथा विपिन और विशाल पुत्रगण स्व. मुशीलाल हैं। -------- ----- अवैध कब्जा हटवाने के लिए टीम बनाई गई नगर निगम ने अवैध कब्जा हटवाने के लिए पुलिस, राजस्व विभाग और अभियंत्रण शाखा के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित की है। कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर स्वयं निर्माण हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो नगर निगम बलपूर्वक कब्जा हटाएगा और संबंधित खर्च भी आरोपियों से वसूलेगा। नाले के निर्माण में बाधा आने से मानसून के दौरान जलभराव की समस्या और अधिक बढ़ सकती है। कोट सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की जमीन पर हुए सभी कब्जे हटाए जाएंगे। पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।