नशे में धुत शराबी ने युवक को दांत से चबाया
Bahraich News - एक शराबी ने जरवलरोड पर उत्पात मचाया, पान की दुकान चला रहे युवक को दांत से काटकर घायल कर दिया। जब दूसरे व्यक्ति ने बचाने की कोशिश की, तो उसे भी चोट आई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और...

शराब उत्पात करता रहा, दूसरे को भी किया लहूलुहान जरवलरोड संवाददाता। नशे में धुत एक शराबी ने उत्पात मचाया। वह दौड़दौड़कर लोगों को दांत काटता रहा। नशे में पान की ढाबली चला रहे युवक को अपने दांत से काट लिया, मांस तक चबा लिया। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे व्यक्ति को भी मारपीट कर घायल दांत से लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया है। लखनऊ बहराइच मार्ग जरवल ब्लॉक गेट के सामने शराब की दुकान संचालित है। यहां शराबियों का झुंड सुबह से लेकर देर रात्रि तक इकट्ठा रहता है।
रविवार दोपहर करीब दो बजे शराब के नशे में एक युवक ने पान दुकान चला रहे हैं जरवल कस्बा निवासी अंकित कुमार पुत्र रामकुमार को अपने दांत से काट कर घायल कर दिया। वह कुछ समझ पाते इस बीच शराबी चिल्लाने लगा और लोगों को मारने को दौड़ा। बीच बचाव करने पहुंचे धनराज पुर निवासी मिथुन कश्यप पुत्र जवाहर प्रसाद को भी घायल कर दिया। पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराते हुए मामले की जांच में जुट गई है। नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग को किया घायल बहराइच। नगर कोतवाली के बजीरबाग गांधी स्कूल के निकट निवासी 65 वर्षीय मेही लाल पुत्र सालिक राम दो मई को दोपहर डेढ़ बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान मोहल्ले का ही निवासी युवक करन शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा और उन्हे पीटने लगा। जिसके चलते उनकी एक पैर की हड्डी फ्रेक्चर हो गई। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के परिजनों ने घायल की तहरीर को कोतवाली में दिए जाने पर मारपीट की धाराओं के तहत करन को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।