रियान की गेंदबाजी प्लेट के पकौड़े की तरह है...गावस्कर की कमेंट्री पर लगे जोरदार ठहाके, जानिए पूरा मामला
भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने रियान पराग की गेंदबाजी को प्लेट के मिक्स पकौड़े से जोड़ा है। गावस्कर की कमेंट्री सुनने के बाद इयान मोर्गन और एलन हंसते हुए दिखे।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। कोलकाता की पारी के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री में रियान पराग की गेंदबाजी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके साथ जोर से हंसते हुए नजर आए। गावस्कर ने रियान पराग की गेंदबाजी को प्लेट के पकोड़े से की, जिसे सुनने के बाद इयोन मोर्गन और एलन हंस पड़े।
कोलकाता की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने अजिंक्य रहाणे को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने राउंड आर्म से रहाणे को गेंद फेंकी, जोकि उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। रहाणे के आउट होने के बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ''क्या आपने कभी प्लेट में रखे पकौड़े खाए हैं? मिक्स पकौड़े?''
इस पर एलन विल्किंस ने जवाब दिया, "ठीक है, बताओ, हां, मैंने खाए हैं।" इस पर गावस्कर ने कहा, ''तो यह कुछ-कुछ मिक्स पकौड़े, आलू पकौड़े, फिर शिमला मिर्च पकौड़े, प्याज पकौड़े, सब कुछ, मिक्स पकौड़े जैसा है, उनकी गेंदबाजी इसी तरह की है।”
गावस्कर के इस कमेंट पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद ईयोन मोर्गन और एलन हंसते हुए दिखे। विल्किंस ने कहा, "मैंने एक गेंदबाज के बारे में कुछ विवरण सुने हैं, आप इसे क्या कहते हैं? मुझे यह बहुत पसंद है, सनी।