Underground Line Fault Causes Spark and Power Outage in Krishna Puri लाइन में फॉल्ट होते ही होने लगी आतिशबाजी , Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsUnderground Line Fault Causes Spark and Power Outage in Krishna Puri

लाइन में फॉल्ट होते ही होने लगी आतिशबाजी

Badaun News - शहर के कृष्णापुरी मोहल्ले में अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट के कारण स्पार्किंग शुरू हो गई। इससे चार घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रही। बिजली कर्मचारियों ने फॉल्ट को ठीक कर सप्लाई बहाल की। मोहल्ले के लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 4 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
लाइन में फॉल्ट होते ही होने लगी आतिशबाजी

शहर के मोहल्ला कृष्णापुरी में अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट होते ही स्पार्किंग होने लगी। जिससे कुछ देर यहां आतिशबाजी होती रही। लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी। बिजली कर्मचारियों ने आपूर्ति बंद की। इस दौरान मोहल्ले की करीब चार घंटे आपूर्ति ठप रही। कर्मचारियों ने फॉल्ट को ठीक कर मोहल्ले की आपूर्ति बहाल की। तब जाकर उपभोक्ताओं को राहत मिली। शहर की पुरानी अंडरग्राउंड लाइन की जर्जर हो चुकी केबल कभी भी टूट जाती है। आए दिन इनमे फॉल्ट होते रहते हैं। जिससे यह केबल जल जाती है। केबलों के जलते ही इलाके की आपूर्ति ठप हो जाती है। रविवार को मोहल्ला कृष्णापुरी में अचानक अंडरग्राउंड लाइन में फॉल्ट हो गया।

फॉल्ट होते ही लाइन में स्पार्किंग होने लगी। वहां से गुजर रहे लोगों ने इधर-उधर दौड़कर खुद का बचाया। विद्युत निगम को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फॉल्ट को ठीक किया। करीब चार घंटे बाद फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को गर्मी के कारण परेशान होना पड़ा। लोगों ने अधिकारियों से आए दिन होने वाली इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।