17 दिन बाद भी लखनपुर गांव में बिजली संकट बरकरार
Badaun News - लखनपुर गांव में 17 दिन बाद भी बिजली संकट जारी है, जो 18 अप्रैल को आई आंधी और बारिश के कारण सात बिजली के खंभे टूटने से हुआ। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से खंभे बदलवाने की मांग की, लेकिन बिजली...

शहर से सटे गांव लखनपुर में 17 दिन बाद भी बिजली संकट बरकरार है। वजह है कि 18 अप्रैल को आंधी संग आई बारिश के दौरान गांव के आसपास लगे बिजली के सात खंभे टूटकर धराशायी हो गए। ग्रामीणों द्वारा खंभे बदलवाकर गांव की आपूर्ति सुचारु करने की मांग कई दिनों से निगम के अधिकारियों से की जा रही है। लेकिन 17 दिन बीत जाने के बाद भी गांव की बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। 18 अप्रैल की रात आंधी संग आई तेज बारिश के दौरान जिलेभर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। इसी दौरान गांव लखनपुर के आसपास लगे सात खंभे टूट गए थे।
ग्रामीणों ने बताया कि खंभे टूटने से गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। लोगों का कहना है कि बिजली गुल रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। महिलाओं का घरेलू कामकाज निपटाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को खुद के अलावा मवेशियों को पानी पिलाने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है। शिकायत करने वालों में मनोज कुमार, सर्वेश, दन्ने, सत्यवीर, ख्यालीराम, विवेक कुमार, राजू आदि लोग शामिल रहे। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि खंभे लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली थी,तब तक अवर अभियंता हड़ताल पर चले गए। हड़ताल खत्म होते ही नए खंभे लगवाकर गांव की बिजली आपूर्ति सुचारू करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।