सुपौल : किसानों को नहीं मिलता है योजना का लाभ
त्रिवेणीगंज के किसानों को नई कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं मिल पा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि, किसान जनधन, और अन्य योजनाओं का लाभ उठाने में कठिनाई हो रही है। हालांकि, कृषि विभाग के...

त्रिवेणीगंज। ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को कृषि क्षेत्र में प्रयोग की जाने वाली नई तकनीक और किसानों को उन्नतशील किसान बनने के गुर सहित अन्य चीजों की जानकारी नहीं मिलती है। सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान जनधन योजना, किसान पंजीकरण योजना, डीजल अनुदान योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। किसानों का कहना है कि सरकार द्वारा किसानों के हित में योजनाए चलाई जाती है, लेकिन लाभ नहीं मिल पाता है। हालांकि प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविवार कुमार रवि ने बताया कि विभाग द्वारा किसान सलाहकार के माध्यम से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है और विभाग द्वारा आयोजित खरीफ, रबी आदि की बैठकों में किसानों की भागीदारी भी अच्छी रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।