मोबाइल दुकानदारों को चाहिए सस्ता लोन और बाजार में बुनियादी सुविधाएं
मधुबनी के मोबाइल दुकानदार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं। स्थानीय बाजार में पेयजल और सफाई की कमी से व्यापार प्रभावित हो रहा है। दुकानदारों ने बताया कि नाले के निर्माण का काम अधूरा है, जिससे...
मधुबनी। शहर के मोबाइल दुकानदार इनदिनों गंभीर आर्थिक समस्याएं झेल रहे हैं। दूसरी ओर बाजार में मूलभूत सुविधाओं की कमी भी इनके व्यापार में बाधक बन रही है। शहर के मोबाइल दुकानदार संजीव कुमार साह, मनीष गुप्ता, रजनीश कुमार, गौरव दुबे ने बताया कि आज का युग मोबाइल का युग है। आज शहर के मोबाइल दुकानदार तरह तरह की समस्याओं को झेल रहे हैं। स्थानीय बाजार में न तो पेयजल की सुविधा दी जा रही है न साफ सफाई की व्यवस्था। मोबाइल दुकान के आगे नाला निर्माण को लेकर तीन साल पहले गड्ढ़ा खोदकर छोड़ दिया गया। लेकिन नाला नहीं बना।
गड्ढ़ा के कारण ग्राहकों का दुकानों में आना बंद हो गया। ऐसे में मोबाइल व अन्य दुकानदारों ने गड्ढ़ा के उपर बांस का चचरी बनाकर दुकान तक आने का रास्ता बनाया। बैंक से मिले आसान और तुरंत लोन : आसान बैंक लोन नहीं मिलने से भी समस्या होती है। कई बार लेटेस्ट मॉडल के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत होती है क्योंकि तब उस मॉडल की डिमांड रहती है। इस समय लोन मिल जाए तो मुनाफा अच्छा हो सकता है। यही 15 दिन या एक महीने बाद मंगवाने पर बेचना मुश्किल हो जाता है। बैंक बगैर कमीशन के मोबाइल दुकानदारों को लोन नहीं देते हैं। मोबाइल दुकानदारों ने बताया कि अगर बैंक मदद करे तो कारोबार चमक उठेगा। मोबाइल दुकानदारों ने कहा कि सरकार को छोटे मोबाइल दुकानदारों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बैंक के माध्यम से समय-समय पर कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना चाहिए। मोबाइल दुकानदारों को इंश्योरेंस की सुविधा, आयुष्मान कार्ड की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की व्यवस्था करनी चाहिए। ताकि इस कारोबार से जुड़े लोग भी सम्मान के साथ रह सके। स्थानीय दुकानदार मोबाइल दुकान के समीप नियमित रूप से नाले की सफाई, नियमित झाड़ू लगाने की व्यवस्था के साथ नलजल की व्यवस्था चाहते हैं। मोबाइल दुकानों के बाहर साफ सफाई अच्छी रहेगी तो ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। इससे कारोबार भी बढ़ेगा। पेयजल के लिए भटकते रहते हैं मोबाइल दुकानदार व ग्राहक : स्टेशन रोड के मोबाइल दुकानदारों ने बताया कि गर्मी में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है। मोबाइल दुकानदार संजीव कुमार साह ने बताया कि छह माह पूर्व नलजल योजना की पाइप बिछी। तीन दिनों तक दो घंटा पानी आपूर्ति की की गई। दुकानदारों में खुशी थी। लेकिन उसके बाद से स्टेशन रोड में नलजल योजना बंद है। इससे दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। गर्मी में दुकानदारों के साथ ग्राहक भी पेयजल के लिए इधर उधर भटकते रहते हें। सफाई का आलम ये है कि अपनी दुकान के सामने खुद सफाई करनी पड़ती है। नाला जाम होने पर कई बार खुद से नाला साफ कराना पड़ता है। नगर निगम द्वारा मोबाइल दुकानों के सामने डस्टबिन भी नहीं दिया गया है। स्थानीय दुकानदार नगर प्रशासन से समस्याएं दूर करने की आशा रखते हैं। उनका कहना है कि समस्या दूर होने दुकानदार और ग्राहकों का भला होगा। मोबाइल पार्ट्स सस्ते दर पर मिले तो मिलेगी राहत स्थानीय मोबाइल दुकानदारों ने बताया कि हर दिन मोबाइल के मॉडल बदल रहे हैं। मधुबनी जैसे छोटे शहर में कम कीमत में बेहतर फीचर वाले मोबाइल ग्राहक पसंद करते हैं। नए-नए मॉडल का मोबाइल तो उपलब्ध हो जाता है । लेकिन नए ब्रांड के मोबाइल गिरने या खराब होने पर उसके पार्ट्स सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इससे ग्राहकों को परेशानी होती है। मोबाइल दुकानदारों ने बताया कि ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल की अधिक डिमांड है। मोबाइल में बेहतर मेगापिक्सल का कैमरा और अधिक रैम की ग्राहक खोज करते हैं। शहर से गांव तक मोबाइल की दुकानें खुल रही हैं, लेकिन उसके पार्ट्स सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं होने पर परेशानी होती है। मनपसंद टेंपर और कवर की डिमांड अच्छी है। स्टेशन रोड में नहीं है सार्वजनिक शौचालय और यूरिनल की सुविधा शहर के अधिकांश मोबाइल दुकानों में शौचालय एवं यूरिनल की सुविधा नहीं है। इससे ग्राहकों को अधिक परेशानी होती है। खासकर महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी होती है। ट्रेन और बस से जब यात्री उतरते हैं तो वे खरीदारी से पहले फ्रेश होने के लिए वॉशरूम जाना चाहते हैं। लेकिन स्टेशन रोड में कहीं पर सार्वजनिक शौचालय या यूरिनल नहीं है। पुराने पोस्ट आफिस के सामने नगर निगम द्वारा एक शौचालय और यूरिनल बनाया भी गया तो उसमें पानी की सुविधा नहीं है। नियमित रूप से सफाई भी नहीं होती है। इसलिए उसमें कोई नहीं जाना चाहते हैं। मोबाइल दुकानदारों ने कहा कि सरकार को स्टेशन चौक पर भूमि अधिग्रहण कर सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल का निर्माण कराना चाहिए। ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। बोले जिम्मेदार शहर में नल-जल के सभी अधूरे काम के लिए निविदा की प्रक्रिया पूरी हो गई है। छोटे स्तर का काम शुरू हो गया है। बड़ी जो गड़बड़ी है उसका काम इस सप्ताह में शुरू हो जाएगा। व्यापारियों की समस्या के निदान के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास करेगा। स्टेशन रोड में कचरा बॉक्स है। मोबाइल दुकानदारों को चाहिए की वे कचरा उसी में डाले। जहां पर कचरा बॉक्स नहीं है वहां कचरा वाला ट्रैक्टर जाने पर उसमें कचरा डालें। - मो.अदनान, टाउन प्लानर नगर निगम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।