मई के शुक्रवार से एमडीएम की थाली में बच्चों को परोसा जाएगा अंडा
बिहार के मोतिहारी जिले में बर्ड फ्लू के प्रकोप से बचाव के लिए एमडीएम में अंडे पर प्रतिबंध समाप्त हो गया है। अब से हर शुक्रवार को बच्चों को उबले हुए अंडे दिए जाएंगे। इस निर्णय का उद्देश्य बच्चों को...

मोतिहारी /अरेराज निस। बर्डफ्लू के प्रकोप से बचाव को लेकर एमडीएम की थाली में बच्चो के लिए अंडा परोसने पर लगा प्रतिबंध अब समाप्त हो गया है। मई माह के प्रथम शुक्रवार से अब जिले के सभीसरकारी वद्यिालयो के बच्चे अब अंडा का स्वाद चखेंगे। अपर निदेशक (पशु उत्पाद) पशु एवम मत्स्य संसाधन विभाग ,बिहार सरकार के सुझाव के आलोक में अब प्रत्येक शुक्रवार से छात्रछात्राओं को मौसमी फल के स्थान पर उबला हुआ अंडा खिलाया जाएगा। निदेशक मध्याह्न भोजन योजना बिहार ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को मेनू में अंडा को शामिल करने का नर्दिेश दिया है। प्रखण्ड साधनसेवी मध्यानभोजन योजना राजकुमार ने बताया कि अरेराज प्रखण्ड में 112 वद्यिालयो में नामांकित बीस हजार बच्चो के बीच 60 प्रतिशत छात्र छात्रायें नियमित तौर पर एमडीएम योजना का लाभ उठा रहे हैं।
एमडीएम सभी छात्र छात्राओं को अब प्रत्येक शुक्रवार से बच्चो को एमडीएम के मेनू में उबला हुआ अंडा को शामिल कर लिया गया है।सभी एचएम को अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनश्चिति करने का नर्दिेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।