देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के पेंटो में खराबी, 11 ट्रेनें अटकी रहीं
-गया-डीडीयू रेल सेक्शन के डेहरी स्टेशन के एसईबी पर ओएचई वायर इंसुलेटर टूटने की हुई

गया-डीडीयू रेल सेक्शन के डेहरी ऑनसोन रेलवे स्टेशन पर देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन से लगे पेंटो में तकनीकी खराबी आने से दो घंटे तक आउटर सिग्नल पर रुकी रही। तकनीकी खराबी के कारण डाउन लाइन के एसईबी एस/एल पर ओएचई वायर इंसुलेटर टूटने और ओवर प्वाइंट संख्या 53 एबी पर ओएचई वायर क्षतिग्रस्त होने की घटना के कारण गया-डीडीयू रेल सेक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस सहित अप-डाउन लाइन में 11 ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इस सेक्शन पर दो घंटे से ज्यादा समय तक परिचालन प्रभावित रहा। रेल सूत्रों ने बताया कि शनिवार की देर शाम गया जंक्शन के रास्ते 22499 देवघर से वाराणसी जा रही थी।
पेंटो तकनीकी खराबी से ट्रेक्शन तार से चिंगारी निकलने लगी। ऐसी स्थिति को देख तत्काल ट्रेन को रोका गया। ओएचई वायर इंसुलेटर टूटने, एक्स-ओवर प्वाइंट संख्या 53एबी पर ओएचई वायर क्षतिग्रस्त होने और 548/09, 548/11, 548/13 और 548/15 किमी पर अप लाइन स्टेडी आर्म क्षतिग्रस्त होने के कारण अप और डीएन लाइन के लिए रात में ही ब्लॉक दिया गया और खराब हुए सिस्टम को दुरुस्त किया गया। इस कारण 22499 अप वंदे भारत एक्सप्रेस को रात 8:01-10 बजे तक रोक लिया गया। इन ट्रेनों का परिचालन रहा प्रभावित -13010 देहरादून एक्सप्रेस,12176 हावड़ा-चंबल एक्सप्रेस, 12308 हावड़ा सुपरफास्ट जोधपुर एक्सप्रेस, 12816 नंदनकानन एक्सप्रेस, 12312 नेताजी कालका-हावड़ा एक्सप्रेस, 03679 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल एसक्प्रेस, 63295 गया-डीडीयू मेमू पैसेंजर, 13243 पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 13350 पटना-सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस, 18427 पुरी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।