इसबार गणितीय कौशल पर आधारित होगा विशेष समर कैंप
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों के पांचवीं और छठी कक्षा के बच्चों के लिए गणितीय कौशल पर आधारित विशेष समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह कैंप 20 मई से शुरू होगा और इसका उद्देश्य बच्चों के गणित में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवीं एवं छठी के बच्चों के लिए इसबार गणितीय कौशल पर आधारित विशेष समर कैंप आयोजित होगा। बिहार शिक्षा परियोजना और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से इस समय कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 20 मई से इसकी शुरुआत की जाएगी। डीईओ ने सभी बीईओ को इसे लेकर निर्देश दिया है। सभी प्रखंड के स्कूलों को बच्चों को इस समर कैंप में भेजने का निर्देश दिया गया है। समर कैंप का आयोजन बच्चों के गणित में कमजोर होने को लेकर किया जा रहा है। असर 2024 की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी सूबे में कक्षा 5 के 36 फीसदी बच्चे ही तीन अंक के भाग के सवाल को हल कर पा रहे हैं।
ऐसे में गणितीय कौशल में मजबूत करने को लेकर इसबार समर कैंप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। डीपीओ साक्षरता ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि सभी स्कूल जहां शिक्षासेवी कार्यरत हैं, उनका इस समर कैंप में सहयोग लिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।