Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsMangal Bazaar s Decline Demand to Shift Vegetable Market Back Amidst Crowded Fair Grounds
सुपौल : मंगल बाजार में सब्जी बाजार कराया जाय शिफ्ट
त्रिवेणीगंज का मंगल बाजार पहले हाट लगने से भरा रहता था, लेकिन अब यह वीरान हो गया है। लोगों ने मेला ग्राउंड और शनिचर हाट में भीड़ को देखते हुए नगर परिषद से मंगल बाजार में सब्जी हाट शिफ्ट करने की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 4 May 2025 04:27 PM

त्रिवेणीगंज। मंगल बाजार कभी हाट लगने से गुलजार रहता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां के हाट को मेला ग्राउंड और शनिचर हाट में शिफ्ट कर दिया गया। आज स्थिति यह है कि पूरा मंगल बाजार वीरान पड़ा हुआ है। लोगों ने मेला ग्राउंड और शनिचर हाट में बढ़ती भीड़ को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन से मंगल बाजार में सब्जी हाट शिफ्ट करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इससे मंगल बाजार में अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।