भारत-पाक तनाव के बीच जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के स्टाफ की छुट्टियां रद्द
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकोंं पर हुए आतंकी हमले से भारत-पाकिस्तान में बढ़ तनाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच, मध्य प्रदेश में जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकोंं पर हुए आतंकी हमले से भारत-पाकिस्तान में बढ़ तनाव काफी बढ़ गया है। इसी बीच, मध्य प्रदेश में जबलपुर की खमरिया ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तुरंत प्रभाव से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
डिप्टी डायरेक्टर, वर्क् मैनेजर अविनाश शंकर ने चीफ जनरल मैनेजर द्वारा जारी एक आदेश का हवाला देते हुए बताया कि गुरुवार को हुई बैठक के बाद दो दिन से अधिक की छुट्टी के लिए आवेदन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने कहा कि प्रोडक्शन टारगेट को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करीब 4 हजार लोग काम करते हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों को गोला-बारूद उपलब्ध कराने वाली ‘मुनिशन इंडिया लिमिटेड (एमआईएल)’ की सबसे बड़ी यूनिटों में से एक है।
बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कई कूटनीतिक उपायों की घोषणा की है, जैसे अटारी में इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) को बंद करना, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) को सस्पेंड करना, उन्हें अपने देश लौटने के लिए 40 घंटे का समय देना, और दोनों देशों के उच्चायोगों में अधिकारियों की संख्या कम करना शामिल है। यह कदम पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी।
भारत ने हमले के मद्देनजर 1960 में साइन की गई सिंधु जल संधि को भी रोक दिया है।इससे पहले शनिवार को, भारत ने पाकिस्तान से आयात या निर्यात किए जाने वाले सभी सामानों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष आयात और ट्रांजिट पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया, चाहे उनकी आयात स्थिति कुछ भी हो, जिससे द्विपक्षीय व्यापार प्रवाह प्रभावी रूप से रुक गया है।
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तान के झंडे वाले जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसी तरह, बयान में कहा गया है कि तिरंगा झंडा वाले जहाजों को भी पाकिस्तान के किसी भी बंदरगाह पर जाने से रोक दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।