कोलकाता-जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा अगले माह से
Varanasi News - एयर इंडिया एक्सप्रेस वाराणसी से जयपुर और कोलकाता के लिए एक जून से नई उड़ान शुरू करने जा रही है। सीधी विमान सेवा से यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी, जबकि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।...

बाबतपुर, संवाद। एयर इंडिया एक्सप्रेस वाराणसी से जयपुर और कोलकाता के लिए नई उड़ान एक जून से शुरू करेगी। दो महानगरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने से यात्रियों को समय और पैसे की बचत होगी। व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। शेड्यूल के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आईएक्स 1596 दोपहर 1.50 बजे कोलकाता से उड़ान भरकर अपराह्न 3.15 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। फिर यही विमान आईएक्स 1597 बनकर अपराह्न 3.50 बजे उड़ान भरकर शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगा। यही विमान आईएक्स 1560 बनकर जयपुर से शाम 6 बजे उड़ान भरकर शाम 7.40 बजे वाराणसी पहुंचेगा। इसके बाद यही विमान आईएक्स 1561 बनकर रात 8.10 बजे उड़ान भरकर रात 9.40 बजे कोलकाता पहुंचेगा।
दोनों शहरों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। वाराणसी से कोलकाता का किराया चार हजार रुपये और जयपुर का किराया लगभग 5 से 6 हजार रुपये तक होगा। एयरलाइंस अधिकारियों के मुताबिक का किराया फ्लैक्सी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।