सीए ने कर सुधार एवं करदाताओं पर प्रभाव को जाना
धनबाद में आईसीएआई की कार्यशाला में सीए राजेंद्र अरोड़ा ने जीएसटी और एमनेस्टी स्कीम के लाभ बताए। सीए जयेंद्र तिवारी ने जीएसटी लिटिगेशन पर चर्चा की और सीए नवीन खेमका ने आयकर अधिनियम में हालिया संशोधनों...

धनबाद, मुख्य संवाददाता इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) धनबाद शाखा की ओर से आयोजित कार्यशाला में मुख्य वक्ता सीए राजेंद्र अरोड़ा (दिल्ली) ने जीएसटी व इनपुट सर्विस डिस्ट्रिब्यूटर की जानकारी दी। हाल ही में घोषित एमनेस्टी स्कीम की प्रमुख विशेषताओं, इसके अनुप्रयोग और लाभों के बारे में भी बताया। सीए जयेंद्र तिवारी सचिव सीआईआरसी आईसीएआई गाज़ियाबाद ने जीएसटी लिटिगेशन के क्षेत्र में उत्पन्न होनेवाले विवादों, उनके समाधान एवं हालिया निर्णयों पर प्रकाश डाला। सीए नवीन खेमका (कोलकाता) ने आयकर अधिनियम में हालिया संशोधनों और बजट 2025 के प्रमुख प्रावधानों पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने बजट के कर सुधारों एवं करदाताओं पर उसके संभावित प्रभाव का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम सफल बनाने में चेयरमैन सीए निखिल अग्रवाल, सीए मुकेश अग्रवाल सचिव, सीए पंकज खरकिया कोषाध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर 65 सीए समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।