Patna Police Raids Watchman s House in Major Iron Theft Case डुमरा थाने के चौकीदार के घर पटना पुलिस का छापा, चोरी का लोहा बरामद, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsPatna Police Raids Watchman s House in Major Iron Theft Case

डुमरा थाने के चौकीदार के घर पटना पुलिस का छापा, चोरी का लोहा बरामद

पटना में बड़े व्यवसायी के गोदाम से चोरी किए गए लोहा की बरामदगी के लिए डुमरा थाने के चौकीदार के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को चौकीदार के पुत्र के गेट-ग्रिल दुकान से चोरी का लोहा मिला, जबकि चौकीदार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
डुमरा थाने के चौकीदार के घर पटना पुलिस का छापा, चोरी का लोहा बरामद

सीतामढ़ी। पटना में बड़े व्यवसायी के गोदाम से हुई लोहे की चोरी में पुलिस ने डुमरा थाने के चौकीदार के घर छापेमारी की। इस दौरान पटना पुलिस ने चौकीदार पुत्र के गेट-ग्रिल बिल्डिंग दुकान से पटना से चोरी किए गए लोहा बरामद किया गया है। हालांकि, पटना पुलिस की दस्तक की भनक लगते ही डुमरा थाने का चौकीदार रामलगन राय अपने सब परिवार के साथ घर से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के एक बड़े व्यवसायी के गोदाम से बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी का लोहा चोरी कर लिया गया था। जांच के दौरान पटना पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी के गोदाम से चोरी की गई लोहा सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव के चौकीदार के घर व उसके पुत्र के दुकान पर रखा है।

इसके बाद पटना पुलिस की विशेष टीम डुमरा थाना पहुंचकर चौकीदार के घर व दुकान में छापेमारी में सहयोग मांगा। डुमरा पुलिस ने पटना पुलिस को सहयोग करते हुए आजमगढ़ निवासी व स्थानीय चौकीदार रामलगन यादव के घर व घर के समीप ही बड़े पुत्र गेट-ग्रिल बिल्डिंग दुकान में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस को पटना से चोरी किए गए लोहा चौकीदार पुत्र के दुकान से बरामद किया गया है। हालांकि, चौकीदार पुत्र पुलिस के हाथ नही लगा। वहीं बरामद लोहे को पटना पुलिस अपने साथ ले गए। मालूम हो कि वर्तमान में चौकीदार रामलगन राय के स्थान पर चौकीदार की ड्यूटी उनका दूसरा पुत्र राजेश कुमार करता है और राजेश ही डुमरा थाने के गश्ती वाहन पर चालक का काम भी करता है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौकीदार राम लगन राय पूर्व से ही विवादों के घेरे में रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व चौकीदार पर अपने के साथ मिलकर पुत्र वधू की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगा था। मामले में तत्कालीन एसपी हरकिशोर राय ने चौकीदार को निलंबित कर दिया था। पटना पुलिस ने लोहे की चोरी में डुमरा थाने के चौकीदार के आजमगढ़ स्थित घर व उसके पुत्र के दुकान पर छापेमारी की है। इसमें दुकान से पटना पुलिस को चोरी के लोहा मिला है। इस मामले में चौकीदार पुत्र की संलिप्तता पायी गयी है। छापेमारी के पूर्व चौकीदार पुत्र भाग निकला था। - राम कृष्णा, सदर एसडीपीओ-1

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।