Village Meeting in Sonaua Addressing Community Issues and Inspections ग्राम चौपाल में छह शिकायतें दर्ज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsVillage Meeting in Sonaua Addressing Community Issues and Inspections

ग्राम चौपाल में छह शिकायतें दर्ज

Lakhimpur-khiri News - डीपीआरओ विशाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम सोनौआ में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। उन्होंने ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय और स्कूल का निरीक्षण किया, तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीSun, 4 May 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम चौपाल में छह शिकायतें दर्ज

लखनौरिया। डीपीआरओ विशाल सिंह की अध्यक्षता में पसगवां ब्लाक के ग्राम सोनौआ में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। उन्होंने पसगवां क्षेत्र के गांव सोनौआ में ग्राम चौपाल का आयोजन कर ग्राम वासियों की समस्याओं के निराकरण का दिया निर्देश। ग्राम चौपाल के बाद उन्होंने सार्वजनिक शौचालय तथा संविलियन विद्यालय का निरीक्षण भी किया। स्कूल में खाना, दूध फल वितरण की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने ग्राप्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिन्हित सूची का निरीक्षण भी किया तथा गांव के अन्य छूटे पात्र लाभार्थियों को सूची में शामिल करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी सोनौआ कुलदीप राठौर ने बताया कि ग्राम चौपाल में छह शिकायतें दर्ज हुई हैं, 3 कृषि विभाग से और 3 राजस्व विभाग से हैं।

डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान की मौत के बाद प्रधान के खाली पड़े पद पर पंचायत सदस्यों की समिति का गठन करने का भी निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।