Poster Launch of Saini Bollywood Films in Mumbai Focus on Truthful Stories मुंबई में सैनी बॉलीवुड फिल्मस कंपनी का पोस्टर हुआ लांच हुआ, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPoster Launch of Saini Bollywood Films in Mumbai Focus on Truthful Stories

मुंबई में सैनी बॉलीवुड फिल्मस कंपनी का पोस्टर हुआ लांच हुआ

Shamli News - शनिवार को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सैनी बॉलीवुड फिल्मस का पोस्टर लांच हुआ। इस मौके पर प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर योगेश भारद्वाज और अन्य फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। दीपक सैनी ने बताया कि कंपनी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 4 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
मुंबई में सैनी बॉलीवुड फिल्मस कंपनी का पोस्टर हुआ लांच हुआ

शनिवार को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में सैनी बॉलीवुड फिल्मस मुंबई कंपनी का पोस्टर लांच हुआ। जिसको प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर मुंबई योगेश भारद्वाज, सीएल सैनी प्रसिद्ध फिल्म लेखक गीतकार मुंबई डायरेक्टर के द्वारा लांच किया गया। उनके साथ में फिल्म ग़दर 2, वीर सावरकर के अभिनेता शैलेंद्र गौड़, रोशन राज फिल्म डायरेक्टर मुंबई, प्रसिद्ध फिल्म लेखक विनोद वत्स, संजीव गुप्ता रहे।सैनी बॉलीवुड फिल्मस मुंबई कंपनी के प्रोपराइटर शामली निवासी दीपक सैनी है। इस कंपनी का उद्देश्य सत्य कथाओं पर आधारित फिल्मो के माध्यम से भारत देश की जनता को जागने काम किया जाएगा। दीपक सैनी शामली ने बताया कि देश की जनता फिल्म में सच्चाई दिखाने के माध्यम को पुराने कलचर में ढालने का प्रयास किया जाएगा।

क्योंकि हम लोग पुराना कलचर भुलते हुए जा रहे हैं इसी कारण बीमारियां अन्य बढ रही है।इन फिल्मों की शूटिंग मुंबई, पुणे, जयपुर, शामली, मेरठ, हरियाणा, उत्तराखंड आदि स्थानों पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।