Disability Identification Camps Organized in Purnia District to Empower Differently Abled Children जिले के सभी प्रखंडों में 5 से 15 मई के बीच दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDisability Identification Camps Organized in Purnia District to Empower Differently Abled Children

जिले के सभी प्रखंडों में 5 से 15 मई के बीच दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप का आयोजन विभिन्न विभागों

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 4 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी प्रखंडों में 5 से 15 मई के बीच दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप का आयोजन विभिन्न विभागों एवं कार्यालय द्वारा आपसी समन्वय एवं सहयोग से संपन्न किया जाना निर्धारित है। प्रखंडों में कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर सभी सहायक निदेशक दिव्यांगता सशक्तिकरण को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। प्रखंड स्तरीय कैम्पों से जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने के लिए रेफर किए गए बच्चों को उक्त मेडिकल बोर्ड तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। असैन्य शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को 5 मई से 15 मई 2025 के बीच प्रखंडों में कैम्प के आयोजन के लिए रोस्टर का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही साथ जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश भी दिया गया है। प्रखंडों में कैंप के सफल आयोजन एवं कैम्पों तक दिव्यांग बच्चों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रखंड स्तर पर सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से नोडल पदाधिकारी के रूप में अधिकृत किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर पारा लीगल वॉलंटियर, आंगनबाड़ी सेविका, आशा वर्कर,माननीय जनप्रतिनिधिगण से समन्वय स्थापित कर दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप को शत-प्रतिशत बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है। सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैंप आयोजन हेतु स्थल का चयन एवं सफल संचालन तथा संपूर्ण कार्यक्रम का अनुवीक्षण एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य को कैम्पों के सफल आयोजन के लिए संबंधित प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित डॉक्टर की उपलब्धता तथा उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु सभी विद्यालय एवं उनके पोषक क्षेत्र में गहन प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।