Violence Erupts at Wedding Guests Attacked by Thugs in Hafizganj बारात में मारपीट करने वालों पर केस, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsViolence Erupts at Wedding Guests Attacked by Thugs in Hafizganj

बारात में मारपीट करने वालों पर केस

Bareily News - हाफिजगंज में एक शादी में लड़ाई के बीच बचाव के दौरान दबंगों ने बरातियों पर हमला कर दिया। यह घटना 30 अप्रैल को हुई जब लड़का पक्ष के महेश कुमार अपने बेटों के साथ शामिल हुए थे। कहासुनी के बाद, कुछ लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
बारात में मारपीट करने वालों पर केस

हाफिजगंज। लड़ाई मे बीच बचाव करने गए बरातियों को दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की रिपोर्ट थाना हाफिजगंज में दर्ज करायी गयी है। जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव सैजना निवासी महेश कुमार ने दर्ज करायी रिपोर्ट में कहा है कि 30 अप्रैल को हाफिजगंज के राजघाट पुल के पास स्थित पर एक बैंक्वेट हॉल में नवदिया बमनपुरी से बारात आयी थी। वह अपने दो पुत्रों के साथ लड़का पक्ष की ओर से शामिल हुए थे। वहां किसी बात को लेकर वर-वधू पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी व मारपीट हो गयी। वह पुत्र रुद्रप्रताप और सरेश गंगवार के साथ बीच-बचाव करने लगे।

आरोप है कि तभी वहां मौजूद गंगेश कुमार, रामदेव, महेश और लड़की पक्ष के मामा ने मिलकर उसे व उसके पुत्रों को बुरी तरह धारदार हाथियारों मारा-पीटा। महिलाओ के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने महेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।