Former Village Headshot Dead After Gun Attack Police Arrest Three Suspects पूर्व प्रमुख की इलाज के दौरान मौत, वर्तमान प्रमुख पुत्र समेत तीन गिरफ्तार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsFormer Village Headshot Dead After Gun Attack Police Arrest Three Suspects

पूर्व प्रमुख की इलाज के दौरान मौत, वर्तमान प्रमुख पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

बैरगनिया में बदमाशों द्वारा गोली लगने से पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य श्रीमति भूषण बिहारी की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने गोली मारने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 May 2025 03:14 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व प्रमुख की इलाज के दौरान मौत, वर्तमान प्रमुख पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

बैरगनिया। बदमाशों की गोली से जख्मी पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य श्रीमति भूषण बिहारी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ते हुए घटना के 22 घंटे बाद पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शनिवार की देर शाम पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है। इसकी पुष्टी बैरगनिया थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने की है। इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रमुख को गोली मारने के आरोप में वर्तमान प्रखंड प्रमुख शुकेश्वरी देवी के पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने पूर्व प्रमुख के कनपट्टी में गोली मारी थी।

इसके कारण गोली उनके सिर में ही फंसे रहने के कारण चिंताजनक हालत में शुक्रवार की देर रात रेफर कर दिया गया था। इसके बाद परिजन उन्हें पटना ले गए। जहां ऑपरेशन के बाद सिर से गोली निकाल दी गई है। मगर, उन्हें बचाने में सफलता नही मिली। इधर, घटना में जख्मी पूर्व प्रमुख के पति भाई भूषण बिहारी ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया है। इसमें वर्तमान प्रमुख व मसहा गांव निवासी सुकेश्वरी देवी के पुत्र प्रदीप यादव, उपप्रमुख पति बबलू खां समेत 5-6 लोगों को आरोपित किया है। इसके बाद एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने आरोपित प्रमुख पुत्र प्रदीप यादव व उसके दो सहयोगी मनोहर कुमार व विकास कुमार को त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। विशेष टीम का नेतृत्व कर सदर एसडीपीओ-1 रामकृष्णा ने बताया कि पूर्व प्रमुख के पति ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी है कि प्रमुख पुत्र से रुपये को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसमें उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच करायी गयी है। वहीं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है। इधर, पुलिस को दिए बयान में पूर्व प्रमुख ने बताया है कि वह शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपनी पत्नी के साथ डुमरवारा वार्ड 23 स्थित अपने शहरी आवास पर जा रहा था। इसी दौरान चिउरा मिल रोड में 5-6 आदमी को आपस में झगड़ा करते देखा। उसी में से एक व्यक्ति आकर उनके पॉकेट से रुपया और मोबाइल छीनने लगा। इसी बीच उनकी पत्नी बचाने आई, तभी वर्तमान प्रमुख के पुत्र प्रदीप यादव पत्नी के कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी। बयान में यह भी कहा है कि सभी 5-6 लोग हाथों में ग्लब्स और चेहरे को काला रंग के रुमाल से ढक रखा था। हालांकि कद काठी से पहचान किया। इसमें पचटकी राम निवासी अनिल चौधरी के पुत्र विकास कुमार, मनोहर कुमार के साथ उपप्रमुख पति बबलू खां शामिल है। जबकि अन्य का चेहरा देखने पर पहचान सकता हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।