Court Issues Non-Bailable Warrant Against BJP Leader for Bounced Cheques ब्लॉक प्रमुख के रुपये वापस न करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी का वारंट जारी, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCourt Issues Non-Bailable Warrant Against BJP Leader for Bounced Cheques

ब्लॉक प्रमुख के रुपये वापस न करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी का वारंट जारी

Bareily News - नवाबगंज में एक भाजपा नेता ने ब्लॉक प्रमुख से 44 लाख रुपये उधार लिए थे लेकिन लौटाए नहीं। चेक बाउंस होने पर मामला कोर्ट पहुंचा और कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया। अगली सुनवाई 6 जून को होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
ब्लॉक प्रमुख के रुपये वापस न करने वाले भाजपा नेता की गिरफ्तारी का वारंट जारी

नवाबगंज। भाजपा नेता ने ब्लॉक प्रमुख से रुपये उधार लेने के बाद वापस नहीं किए। बार-बार मांगने पर उन्हें चेक थमा दिया लेकिन खाते में रुपये न होने पर चेक बाउंस हो गया। मामला कोर्ट में जाने के बाद अब कोर्ट ने भाजपा नेता का गैर जमानती वारंट जारी किया है। ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला चाणक्यपुरी निवासी भाजपा नेता शत्रुघन सिंह से उनके पति अनुज कुमार गंगवार के पारिवारिक संबंध थे। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। दिसंबर 2020 में भाजपा नेता उनके पति के पास आए और प्रदेश सरकार में दर्जा राज्यमंत्री का पद मिलने की बात बताते हुए 44 लाख रुपये उधार मांगे।

इस पर उनके पति ने परिवार के अलग-अलग लोगों से लेकर उन्हें 44 लाख रुपये दे दिए लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी भाजपा नेता ने रुपये वापस नहीं किए। उन्होंने रुपयों का तकादा किया तो टालमटोल करते रहे। जब उन्होंने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो परिवार के लोगों को दो-दो लाख रुपये नकद देने के साथ ही नौ-नौ लाख रुपये के चेक दे दिए। उन लोगों ने चेक बैंक में लगाए तो सभी बाउंस हो गए। इस पर उन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ मुंसिफ कोर्ट में वाद दायर किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसका गैर जमानती वारंट जारी किया है। ब्लॉक प्रमुख प्रज्ञा गंगवार के अधिवक्ता राजीव गंगवार ने बताया कि कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तिथि छह जून तय की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।