ग्राम पंचायत भवन फैजुल्लापुर में हुई चोरी
Kausambi News - सोमवार की रात, चोरों ने कनैली चौकी के फैजुल्लापुर ग्राम पंचायत भवन में धावा बोलकर इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर और एलसीडी स्क्रीन समेत अन्य सामान चुरा लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है और पंचायत सचिव ने...
कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अन्तर्गत फैजुल्लापुर ग्राम सभा के पंचायत भवन में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोला। वहां पर रखा इनवर्टर समेत सारा सामान पार कर दिया। जानकारी होने पर पंचायत सचिव ने मामले की तहरीर कनैली चौकी पुलिस को दे दी है। सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों के फुटेज के हिसाब से पुलिस चोरों की गिरहबान तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। फैजुल्लापुर ग्राम पंचायत भवन में इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर, एलसीडी स्क्रीन आदि सामान रखा था। सोमवार की रात पहुंचे चोरों ने पंचायत भवन का ताला तोड़कर वहां रखा इनवर्टर, बैट्री, प्रिंटर, एलसीडी स्क्रीन आदि सामग्री उठा ले गए।
चोरी की पूरी घटना पंचायत भवन में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद है। मंगलवार की सुबह जानकारी होने पर ग्राम पंचायत सचिव नितिन कुमार पंचायत भवन पहुंचे। पंचायत भवन का नजारा देख वह दंग रह गए। इसके बाद वह तहरीर लेकर कनैली चौकी पहुंचे और घटना की तहरीर चौकी इंचार्ज को सौंपा। तहरीर लेकर कनैली चौकी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले में चौकी प्रभारी कनैली दिलीप कुमार का कहना है कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।