Islamabad drinking water supply under stress Punjab Lahore irrigation worries as Khanpur Dam drying fast इस्लामाबाद-रावलपिंडी का गला सूखेगा, पंजाब-खैबर में खेत; खानपुर डैम में बस 35 दिन का पानी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Islamabad drinking water supply under stress Punjab Lahore irrigation worries as Khanpur Dam drying fast

इस्लामाबाद-रावलपिंडी का गला सूखेगा, पंजाब-खैबर में खेत; खानपुर डैम में बस 35 दिन का पानी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और रावलपिंडी को पानी पिलाने वाला खानपुर डैम तेजी से सूख रहा है। इसमें मात्र 35 दिन का पानी बचा है। इस डैम से पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को सिंचाई के लिए पानी भी जाता है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
इस्लामाबाद-रावलपिंडी का गला सूखेगा, पंजाब-खैबर में खेत; खानपुर डैम में बस 35 दिन का पानी

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद और पड़ोसी रावलपिंडी शहर को पानी पिलाने वाले खानपुर डैम में अब मात्र 35 दिन का पानी बचा है। इसी डैम से पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत को खेतों की सिंचाई के लिए भी पानी जाता है। इस्लामाबाद से लगभग 100 किलोमीटर आगे सिंधु नदी पर बने गाजी बरोठा डैम में सिंधु में गिरने वाली हारो नदी पर बना खानपुर डैम इस्लामाबाद के पास है। खानपुर डैम के कैचमेंट एरिया (जिस इलाके से बारिश का पानी आता है) में बढ़िया बारिश हो नहीं रही जिस कारण डैम में इस समय रोजाना औसत 82 क्यूसेक पानी आ रहा है जबकि आपूर्ति बनाए रखने के लिए 235 क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ रहा है।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक खानपुर डैम में डेड लेवल से 25 फीट ही ज्यादा पानी बचा है। हारो नदी पर बने खानपुर डैम में इस्लामाबाद की मरगला हिल्स और गल्यात पहाड़ी इलाके से पानी आता है। बरसात ठीक से नहीं हो रही है, जिसकी वजह से जलस्तर लगातार नीचे जा रहा है। डैम प्रबंधन ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर हालत में सुधार नहीं हुआ तो पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा को सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई रोकनी होगी जबकि इस्लामाबाद और रावलपिंडी को पीने के पानी की आपूर्ति में कटौती करनी होगी।

हम पीछे हटने को तैयार हैं; ऑपरेशन सिंदूर से कांप उठा पाकिस्तान, लगाई 'युद्धविराम' की गुहार"

खानपुर डैम से अभी इस्लामाबाद को 90 क्यूसेक, खैबर पख्तूनख्वा को 48 क्यूसेक और पंजाब को 42 क्यूसेक पानी भेजा जा रहा है। डैम प्रबंधन की योजना है कि अगर एक सप्ताह में बारिश नहीं हुई और जलस्तर नहीं बढ़ा तो पानी की राशनिंग की जाएगी। मतलब, जो पानी है, उसी से इस्लामाबाद और रावलपिंडी को पेयजल की आपूर्ति होगी। सिंचाई के पानी को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। इस्लामाबाद और रावलपिंडी जुड़वां शहर हैं, जिनको पीने के पानी की आपूर्ति खानपुर डैम के अलावा सिमली डैम, गाजी बरोठा डैम और रावल झील से भी होती है।

कोई सुन ना ले बात, पाकिस्तानी सांसद भी खौफ में; नेशनल असेंबली की बहस का लाइव प्रसारण बंद

बताते चलें कि भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद सिंधु जल समझौता निलंबित किया है, लेकिन उसका खानपुर डैम सूखने से कोई संबंध नहीं है। खानपुर जलाशय हारो नदी पर बना है जो हारो नदी काफी आगे जाकर सिंधु नदी में मिलती है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर में पाक के भीतर कैसे साफ किए आतंकी अड्डे, सेना का ऐक्शन वीडियो
ये भी पढ़ें:भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत ने कैसे मचाई तबाही, देखिए 10 सबूत
ये भी पढ़ें:पकड़ा गया पाकिस्तानी झूठ, राफेल-MIG को गिराए जाने के दावों की तस्वीरें फर्जी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।