Love Drama in Basti Woman Camps in Boyfriend s Village as He Goes Missing वकील के मुंशी से लग गया दिल, अब धरने पर बैठी प्रेमिका, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLove Drama in Basti Woman Camps in Boyfriend s Village as He Goes Missing

वकील के मुंशी से लग गया दिल, अब धरने पर बैठी प्रेमिका

Basti News - बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमिका अपने प्रेमी के गांव में डेरा डाले हुए है, जबकि प्रेमी पिछले 15 दिनों से घर से गायब है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीWed, 7 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
वकील के मुंशी से लग गया दिल, अब धरने पर बैठी प्रेमिका

बस्ती। जिले के कलवारी थानांतर्गत एक गांव में प्रेमी-प्रेमिका का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमिका ने प्रेमी के गांव में डेरा जमा लिया है, जबकि प्रेमी उसके डर से बीते 15 दिनों से घर से चंपत हैं। सीओ से लगायत थाना प्रभारी भी गांव में पहुंचे। लेकिन प्रेमिका न तो पुलिस को प्रेमी के खिलाफ प्रार्थना-पत्र दे रही है और न ही गांव हटने को राजी है। प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चंद्र चौधरी के अनुसार महिला गांव में रह रही है। ग्रामीणों से उसे जरूरत के सामान, भोजन आदि में सहयोग करने के लिए कहा गया है। बताया जा रहा है कि कलवारी थानाक्षेत्र का रहने वाला युवक एक अधिवक्ता के पास मुंशी का कार्य करता है।

कुछ महीने पूर्व उसका संपर्क एक विवाहित महिला से हो गया था। दोनों में बातचीत होने लगी। महिला का अपने पहले पति से विवाद चल रहा है। करीब 15 दिन पहले युवक उस महिला को साथ लेकर अपने घर की तरफ जाने को निकला था। गांव के पास पहुंचने के बाद वह बहाना कर खिसक गया। काफी इंतजार के बाद भी युवक नहीं लौटा तो महिला उसके घर पहुंच गई और वहीं टिक गई और अब गांव में रह रही है। तब से युवक भी घर से फरार चल रहा है। महिला हेल्पलाइन की सूचना पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार, एसएचओ कलवारी गांव में पहुंचे। युवती को समझाने का प्रयास किया। लेकिन अब भी महिला गांव में ही टिकी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।