DAV PG College Students Protest Against Research Scholars Duty in Main Exams मुख्य परीक्षाओं में शोधार्थियों की ड्यूटी लगाने का विरोध, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsDAV PG College Students Protest Against Research Scholars Duty in Main Exams

मुख्य परीक्षाओं में शोधार्थियों की ड्यूटी लगाने का विरोध

डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के शोधार्थियों ने मुख्य परीक्षा में ड्यूटी करवाने के खिलाफ विरोध किया। छात्र संघ और आइसा ने गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की और ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि शोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 7 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य परीक्षाओं में शोधार्थियों की ड्यूटी लगाने का विरोध

गढ़वाल विवि से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में शोधार्थियों से मुख्य परीक्षा में ड्यूटी करवाए जाने पर छात्र संघ पदाधिकारी सहित आइसा छात्र संगठन ने विरोध जताया। इस बाबत को लेकर उन्होंने बुधवार को गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में गढ़वाल विवि की छात्रा प्रतिनिधि प्रियंका खत्री, कार्यकारिणी सदस्य शिवांक नौटियाल, आइसा छात्र संगठन के प्रवेश बुटोला, अरुणेश मिश्रा, प्रिंस वर्मा ने कहा कि गढ़वाल विवि से संबद्ध डीएवी महाविद्यालय में शोध छात्रों को विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में ड्यूटी करवाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। कहा कि किसी भी शोध छात्रों का प्राथमिक काम शोध करना है, लेकिन डीएवी महाविद्यालय द्वारा इन शोध छात्रों को इंटरनल/सेशनल परीक्षाओं के बाद मुख्य परीक्षा में भी ड्यूटी पर लगाया जा रहा है।

कहा कि यह प्रकरण शोध छात्रों के शोषण का विषय होने के साथ-साथ विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की गोपनीयता पर भी प्रश्नचिन्ह है। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक प्रो. जय सिंह चौहान से उक्त प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही करते हुए परीक्षाओं की गोपनीयता सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। कहा कि यदि जल्द से मांग पर कार्यवाही नहीं होती है तो आइसा छात्र संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।