भीषण धूप में प्राथमिक विद्यालय से लौटते छात्र
Gangapar News - मांडा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश के बाद विद्यालय से घर लौटते छात्र
प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश के बाद विद्यालय से घर लौटते छात्र छात्राओं को भीषण धूप से काफी परेशानी होती है। विद्यालयों में भी बिजली और पंखे न होने से तपन और गर्मी से छात्र बेहाल रहते हैं। परिषदीय विद्यालयों में बिजली व पंखे की व्यवस्था न होने से विद्यालयों में तो छात्र-छात्राएं तपन व गर्मी से परेशान रहते ही हैं। विद्यालय से मध्य दोपहरी के भीषण धूप में पैदल घर लोटते समय छात्र, छात्राओं की हालत गर्मी से काफी खराब रहती है। मांडा क्षेत्र में इन दिनों सुबह नौ बजे से तीन बजे अपराह्न तक बिजली कटौती चल रही है।
हालांकि बिजली रहने पर भी विद्यालयों में पंखे न होने से छात्रों को भीषण गर्मी का सामना करना ही पड़ता है। मांडा क्षेत्र के 16 प्राथमिक और दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अभी बिजली का कनेक्शन ही नहीं है। बुधवार को भीषण धूप में विद्यालयों से पैदल घर लौटते छात्र छात्राओं की हालत काफी खराब रही। शासन द्वारा विद्यालयों में अभी तक कक्षा एक से तीन तक के छात्रों के लिए पाठ्यपुस्तकें नहीं आ पायी हैं। ऐसी दशा में कक्षा एक से तीन तक के मासूम छात्रों को विद्यालयों में बुलाना ही नहीं चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।