Power Supply Disruption in Santkabirnagar Over 100 Villages Affected for 40 Hours 40 घंटे बाद भी 100 से अधिक गांवों की बहाल नहीं हुई विद्युत आपूर्ति, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPower Supply Disruption in Santkabirnagar Over 100 Villages Affected for 40 Hours

40 घंटे बाद भी 100 से अधिक गांवों की बहाल नहीं हुई विद्युत आपूर्ति

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के बेलहर क्षेत्र में दो दिन पहले आई आंधी के कारण 100 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति 40 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई है। पेड़ गिरने से कई जगहों पर पोल और तार टूट गए हैं, जिससे स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 7 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
40 घंटे बाद भी 100 से अधिक गांवों की बहाल नहीं हुई विद्युत आपूर्ति

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बेलहर क्षेत्र के 100 से अधिक गांवों की आपूर्ति 40 घंटे बाद भी बहाल नहीं हो पाई। बेलहर क्षेत्र में दो दिन पहले आई आंधी-पानी में कई स्थानों पर पेड़ गिरे थे। डालियां टूट गई थीं। पेड़ों के गिरने से पोल व तार टूट गए थे। इन क्षेत्रों की लाइन दुरुस्त करने में विद्युत कर्मी जुटे हुए हैं। बिजली न रहने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है। सोमवार दोपहर बाद आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान बेलहर क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुरसा चमनजोत, जंगल, पड़िया, भरवलिया आदि गांवों में बिजली पोल आंधी में क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

40 घंटे बाद भी बेलहर क्षेत्र के पवरिहा, मनैतापुर, मदरहा, औरहिया, पिपरा प्रथम, बेलवा सेंगर, समन्था, कैथवलिया, अमरडोभा, सुरसा चमनजोत, सरबसडांड़ी, भरवलिया खुर्द, हसनी अगियौना, राजघाट समेत सौ से अधि गांवों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है। बिजली कर्मचारियों ने बताया कि खम्भे टूट गए हैं। दूर से लाना पड़ रहा है। इससे समय लग रहा है। शाम तक सभी गांवों की आपूर्ति सही होने की उम्मीद है। ठप पड़े हैं बिजली के उपकरण : क्षेत्र के निवासी हरिश्चन्द्र, रिंकू, रामवृक्ष, सरजू आदि लोगों ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठप होने से रात्रि भर अंधेरा छाया रहा। दिन में भी बिजली नहीं आने से इनवर्टर जवाब दे गए। बिजली न आने से लोगों का काम प्रभावित रहा। वेल्डिंग करने वाले उपकरण, आटा चक्की आदि का काम बंद रहे। मजदूर आकर बिजली आने का इंतजार करते रहे। वहीं बिजली सप्लाई न आने के कारण मोबाइल फोन, पंखे, फ्रिज आदि उपकरण बेकार पड़े हैं। लोगों का मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है। चार्ज कराने के लिए जेनरेटर का सहारा खोजते रहे। दिन में पंखे न चलने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।