girlfriend ran away with her boyfriend on the wedding day two days later both committed suicide शादी के दिन प्रेमी के साथ भागी थी प्रेमिका, 2 दिन बाद दोनों ने पेड़ से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsgirlfriend ran away with her boyfriend on the wedding day two days later both committed suicide

शादी के दिन प्रेमी के साथ भागी थी प्रेमिका, 2 दिन बाद दोनों ने पेड़ से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

बाराबंकी में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर जान दे दी। युवती शादी के दिन अपने प्रेमी संग भाग गई थी। उधर, इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, बाराबंकीWed, 7 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
शादी के दिन प्रेमी के साथ भागी थी प्रेमिका, 2 दिन बाद दोनों ने पेड़ से लटककर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

यूपी के श्रावस्ती के बाद अब बाराबंकी में एक प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर जान दे दी। युवती शादी के दिन अपने प्रेमी संग भाग गई थी। उधर, इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

ये घटना जिले के मसौली क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के लालपुर गांव का है। जहां मंगलवार सुबह अलग-अलग बिरादरी के प्रेमी युगल 28 साल के भानु और 22 साल की शिल्पा के शव बाग में एक ही फंदे में लटके मिले। पुलिस के अनुसार पांच मई को शिल्पा की शादी थी लेकिन बारात आने से पहले वह लापता हो गई थी। ऐसे में परिजनों ने उसकी चचेरी बहन से दूल्हे का विवाह कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक आज सुबह जब ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटके देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों के शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार दोनों का काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था लेकिन घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है।

ये भी पढ़ें:स्कूल में बच्ची से रेप, प्राइवेट पार्ट से खून निकलता देख मां के उड़े होश
ये भी पढ़ें:सायरन बजेगा, ब्लैकआउट होगा; मॉकड्रिल के समय क्या करें, जानें 10 जरूरी बातें
ये भी पढ़ें:खसरा-खतौनी के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर, जमीन के कागजातों का होगा डिजिटलीकरण

पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में शिल्पा ने लिखा है, ‘‘हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। हम लोगों से जो गलती हुई है उसका पछतावा है। यह गलती क्षमा के लायक नहीं है। हमने फैसला किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं...पापा मुझे माफ कर देना।’’ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत ने घटनास्थल का जायजा लिया साक्ष्य एकत्रित कर मृतकों के परिजन से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है।