सायरन बजेगा, ब्लैकआउट होगा; मॉकड्रिल के समय क्या करें, क्या नहीं, जानें 10 जरूरी बातें
केंद्र सरकार के आदेश पर 7 मई को यूपी समेत पूरे देश में एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मॉक ड्रिल के दौरान इन 10 बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

केंद्र सरकार के आदेश पर 7 मई को यूपी समेत पूरे देश में एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी। जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। आपातकालीन परिस्थितियों में खुद की तैयारी को परखने के लिए यूपी में भी मॉक ड्रिल की जायेगी। वहीं, गृह मंत्रालय के मॉक ड्रिल करने के निर्देश के बाद सिविल डिफेंस, पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लखनऊ की पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया।
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 19 स्थानों में मॉक ड्रिल की जानी है लेकिन हमने सभी जिला प्रशासनों को सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल के लिए कहा गया है। मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, दमकल विभाग समेत सभी संबधित विभागों को सचेत किया गया है। डीजीपी के मुताबिक जिलों को संवेदनशीलता के लिहाज से तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। एक जिला ए श्रेणी में है जबकि दो जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं। सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने तय किया है कि बुधवार को शाम चार बजे अपार्टमेंट में आरडब्ल्यूए के जरिए व कुछ अन्य स्थानों पर मॉक ड्रिल की जाएगी। इसके बाद शाम सात बजे लखनऊ पुलिस लाइन व बीकेटी में ब्लैक आउट किया जाएगा। शाम 6:58 पर सायरन भी बजेगा। डीजी नागरिक सुरक्षा अभय प्रसाद ने बताया कि बुधवार को मॉक ड्रिल में जो कमियां मिलेगी, उन्हें दूर करने के लिए अन्य दिनों में भी ऐसी मॉक ड्रिल कराई जाएगी। चार बजे की मॉक ड्रिल पूरी होते ही उसकी रिपोर्ट केन्द्र में भेजी जाएगी। नागरिक सुरक्षा संगठन ने अपने कार्यालय वाले 15 जिलों में 17 स्थानों पर मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी कर ली है।
याद कर लें ये 10 बातें
1-मॉक ड्रिल के दौरान शाम के 6.58 पर सायरन बजेगा।
2- शाम 7 बजे लखनऊ पुलिस लाइन समेत कई स्थानों को ब्लैक आउट किया जाएगा।
3-मॉक ड्रिल के दौरान मोबाइल न चालने की भी अपील की गई है।
4- घरों और दुकानों में इन्वर्टर से भी लाइट न जलाएं।
5- अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो साइड में वाहन खड़ा करके उसकी लाइटें बंद कर दें।
6-सायरन बजने के दौरान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। शांति बनाए रखें साथ ही टीवी और सरकारी सूचनाओं पर ध्यान दें।
7- मॉक ड्रिल के दौरान मोबाइल सिग्नल समेत ट्रैफिक डॉयवर्जन हो सकता है। इसलिए खबराएं नहीं।
8-सोशल मीडिया पर आने वाले अफवाहों से बचें।
9-मॉक ड्रिल से पहले पानी, दवा समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कर लें।
10-मॉक ड्रिल के दौरान सरकारी, प्राइवेट और स्कूल खुले आम दिनों की तरह खुले रहेंगे। इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है।