Akhilesh Yadav said that the day he wants will include Sakshi Maharaj in Samajwadi party जब चाहेंगे, साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे; अखिलेश यादव का दावा, बोले- PDA का हिस्सा हैं वह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAkhilesh Yadav said that the day he wants will include Sakshi Maharaj in Samajwadi party

जब चाहेंगे, साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे; अखिलेश यादव का दावा, बोले- PDA का हिस्सा हैं वह

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे। वह पीडीए का अहम हिस्सा हैं।

Pawan Kumar Sharma वार्ता, लखनऊTue, 6 May 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
जब चाहेंगे, साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे; अखिलेश यादव का दावा, बोले- PDA का हिस्सा हैं वह

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायर ब्रांड नेता और उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज को वह जिस दिन चाहेंगे, अपनी पार्टी में शामिल कर लेंगे। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में मुस्कराते हुए कहा “साक्षी महाराज को जिस दिन चाहेंगे, सपा में शामिल कर लेंगे।”

दरअसल एक पत्रकार ने उनसे पूछा था कि साक्षी महाराज कहते हैं कि अखिलेश के दिमाग में भूसा भरा हुआ है। इस सवाल से विचलित हुए बिना अखिलेश ने मुस्करा कर यह जवाब दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना के लिए साक्षी महाराज ने ही राजी किया है बल्कि यह कहना सच होगा कि भाजपा सरकार को साक्षी महाराज के दवाब जातिगत जनगणना का फैसला लेना पड़ा है। वह पीडीए का अहम हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि साक्षी महाराज ने उन्नाव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा था कि अगर अखिलेश के दिमाग में गोबर भरा है तो उनके पास इसका कोई इलाज नहीं है। विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर किये जा रहे हमले के जवाब में उन्होने कहा था कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब पूरी तरह से हताश हो चुके हैं। उन्हें न तो जनता की चिंता है और न ही देश के भविष्य की।

ये भी पढ़ें:सगाई के दिन दूल्हे की खुली पोल, लड़की वालों के सामने आ धमकी पुरानी गर्लफ्रेंड
ये भी पढ़ें:बारात निकलने से पहले मत्था टेकने निकला था दूल्हा, रास्ते में डंपर ने रौंदा

साक्षी महाराज ने आगे कहा था कि सिर्फ मोदी विरोध में वह इतना नीचे गिर चुके हैं कि अब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा की गुंडागर्दी और परिवारवाद की राजनीति को समझ चुकी है। जब सपा की सरकार थी तब जनता ने डर के साए में जीवन जिया। अब योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कानून का राज है और माफिया जेल में हैं या प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।