Sambhal District Holds Complete Solution Day for Public Grievances चन्दौसी में 75 में से 12 शिकायतों का किया निस्तारण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSambhal District Holds Complete Solution Day for Public Grievances

चन्दौसी में 75 में से 12 शिकायतों का किया निस्तारण

Sambhal News - जनपद सम्भल की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी में 75 में से 12 शिकायतों का किया निस्तारण

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के उद्देश्य से जनपद सम्भल की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चंदौसी के सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई और मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की। समाधान दिवस के दौरान कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनका ऐसा निस्तारण किया जाए कि फरियादी को बार-बार अपनी समस्या लेकर न आना पड़े।

उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के निर्देश दिए तथा फैमिली आईडी योजना में तेजी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों में उन्होंने अवैध और मानकों पर खरे न उतरने वाले निजी विद्यालयों को बंद कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक विश्नोई ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए थानाध्यक्षों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि फरियादियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक, उपजिलाधिकारी निधि पटेल, डिप्टी कलेक्टर शुभि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आलोक सिद्धू, तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।