BJP Celebrates PM Modi s Decision for Caste Census with Sweets and Praise जातीय जनगणना से भाइपाई खुश, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBJP Celebrates PM Modi s Decision for Caste Census with Sweets and Praise

जातीय जनगणना से भाइपाई खुश

Bareily News - नवाबगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जातीय जनगणना कराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का जश्न मनाया। विधायक डा. एमपी आर्य ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया, जिससे ओबीसी वर्ग को अपने अधिकारों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 4 May 2025 03:17 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना से भाइपाई खुश

नवाबगंज। जातीय जनगणना कराए जाने के प्रधानंमंत्री के फैसले से भाजपाई गदगद हैं। जिसे लेकर शनिवार को भाजपाईयों ने एक कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को मिठाई खिला खुशी का इजहार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। विधायक डा. एमपी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में विधायक डा. एमपी आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साहस का परिचय देते हुए जातीय जनगणना कराए जाने का फैसला लेकर देश की राजनीति में नया इतिहास लिखने का काम किया है। जातीय जनगणना कराने से अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को अपनी संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकारों को पाने का अवसर मिलेगा।

भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जातीय जनगणना का फैसला पिछड़े वर्ग के लोगों को खुशी देने वाला है। इससे ओबीसी समाज के लोगों को शिक्षा अर्थव्यवस्था एवं राजनीति में भी बढने का मौका मिलेगा। भाजपा के जिलाध्यक्ष नीरेन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं। वह करके दिखाते हैं। उन्होंने सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर सबको आगे बढाने का काम किया है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. एके गंगवार ने कहा कि ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ आजादी के तुरंत बाद से मिलना चाहिए था। लेकिन दूसरी सरकारों के के कारण यह लाभ नहीं मिल सका। 1990 में भाजपा के समर्थन से देश में सरकार बनने पर ओबीसी के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला है। अब जातीय जनगणना के बाद ओबीसी समाज को और लाभ मिलेगा। बाद में भाजपाईयों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया। इसमें शिव मंगल सिंह राठौर, नत्थूलाल आर्य, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, देव पटेल, लाल सिंह, रामपाल गंगवार, नितेश उपाध्याय, रितेश गंगवार, सुखवीर यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।