विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, जेल
पूर्णिया में मुफस्सिल पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राजा घोष नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 103 लीटर विदेशी शराब, 16,500 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में 103 लीटर विदेशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में सूचना मिली कि बेलौरी गोपालगंज निवासी राजा घोष अपने घर के सामने झाड़ी में विदेशी शराब छुपा कर रखा है और खरीद-बिक्री करता है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस दल जब उक्त स्थल पहुंची तो पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़ाया व्यक्ति राजा घोष था। उसके घर के पास की तलाशी लेने पर झाड़ियों में छुपाकर रखी 103 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। उसके पास से एक मोबाइल एवं नकद 16 हजार 500 सौ रुपये भी जब्त किया गया। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के साथ पुलिस अधिकारी नितिन कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, जयशंकर कुमार एवं सुनील कुमार हेम्ब्रम थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।