Seizure of English Liquor in Jharkhand-Bound Vehicle Driver Arrested पिकअप वैन से 75 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsSeizure of English Liquor in Jharkhand-Bound Vehicle Driver Arrested

पिकअप वैन से 75 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

रजौली, संवाद सूत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रही महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 3 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
पिकअप वैन से 75 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

रजौली, संवाद सूत्र चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर गुरुवार को उत्पाद टीम ने वाहन जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रही महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की। 375 एमएल कक 65 एवं 750 एमएल के 10 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किए गए। वहीं पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक की पहचान झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के गोमो गांव निवासी लखन यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पिकअप वैन संख्या बीआर 01 जिफ 0356 झारखंड की तरफ से आ रही थी।

जिसे जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान गाड़ी के ऊपर के हिस्से में फूल के झाड़ू भारी मात्रा में लदे थे। लेकिन उत्पाद पुलिस टीम को कुछ शक हुआ। जिसके बाद वाहन में रखे पूरे झाड़ू को हटा कर जांच करना शुरू किया तो अंग्रेजी शराब के 75 कार्टन बरामद हुए। तुरंत पिकअप के चालक को हिरासत में लिया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात वाहन मालिक अज्ञात शराब धंधेबाज व चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ में चालक सुरेंद्र ने बताया कि चतरा से शराब लोड करके चला था और उसे रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव स्थित टोल प्लाजा के पास किसी सिकंदर को डिलीवरी देना था। इससे ज्यादा उसे कुछ पता नहीं था। शराब धंधेबाज सुरेंद्र को व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क में था। अब उत्पाद विभाग की टीम सिकंदर की कुंडली खंगालने में जुट गई है। जांच के दौरान उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक राजेश कुमार पटेल, विकास कुमार सहित अन्य उत्पाद पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।