Police Capture Notorious Criminal Wielding Firearm in Hisua देसी कट्टा व दस जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPolice Capture Notorious Criminal Wielding Firearm in Hisua

देसी कट्टा व दस जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

हिसुआ, संसू।थाना क्षेत्र के अजय-विजय नगर के समीप असलहे के साथ एक अपराधी को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। बुधवार की देर शाम हथियार लहराने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 3 May 2025 01:43 PM
share Share
Follow Us on
देसी कट्टा व दस जिंदा कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

हिसुआ, संसू। थाना क्षेत्र के अजय-विजय नगर के समीप असलहे के साथ एक अपराधी को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। बुधवार की देर शाम हथियार लहराने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के मनमा निवासी स्व. उदय सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह ऊर्फ चुन्नू सरदार के रुप में की गई है। वह अपनी बहन के ससुराल हिसुआ नगर परिषद के सिरसा गांव आया हुआ था। जहां वह हथियार लहरा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को यह सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम के साथ ही हिसुआ थाना की पुलिस वहां पहुंची।

पुलिस को देख वह भागने लगा। तब पुलिस ने उसे खदेड़कर अजय - विजय नगर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी कट्टा और दस जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। हत्या सहित कई संगीन मामलों का है आरोपी हिसुआ पुलिस कि गिरफ्त में आया चुन्नू सिंह ऊर्फ चुन्नू सरदार एक पेशेवर अपराधी बताया गया है। उसके विरुद्ध हिसुआ और वारिसलीगंज थाना में हत्या सहित कई अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है तथा पिछले कुछ वर्षों से वह जमानत पर छूटकर भी अपनी अपराधिक गतिविधियों में शामिल था। बुधवार कि देर शाम सिरसा स्थित अपनी बहन के ससुराल में हथियार लहरा रहा था। तभी ग्रामीणों नें डायल 112 पुलिस टीम और हिसुआ थाना को सूचित किया। जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए उसे एक देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। चोरी के बाद बना पेशेवर अपराधी बताया गया कि चुन्नू बचपन में गांव के ही एक किसान स्व. श्याम महतो के पुत्र विनोद कुशवाहा की खेत में पटवन के लिए लगाए गए डीजल इंजन की चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ाया था। तब उसके साथ विनोद कुशवाहा और अन्य लोगों नें काफी बेरहमी से मारपीट कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। जेल से निकलने के तुरंत बाद ही उसने विनोद कुशवाहा को गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके विरुद्ध हिसुआ और वारिसलीगंज थाना में हत्या सहित कई अन्य संगीन मामलों में मुकदमा दर्ज है। क्या कहते हैं थानाध्यक्ष गिरफ्तार अपराधी चुन्नू सिंह ऊर्फ चुन्नू सरदार एक वांछित अपराधी है। जिसके विरुद्ध हिसुआ और वारिसलीगंज थाना में हत्या सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है। बुधवार को सिरसा स्थित अपनी बहन के घर पर हथियार लहरा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों से मिली और उसे खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देसी कट्टा और दस कारतूस बरामद किया गया है। फिलहाल उसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। अनिल प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष हिसुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।