पकरीबरावां में वज्रपात से किशोर की मौत
गुरुवार को मौसम में अचानक बदलाव के बाद ज्यूरी गांव में वज्रपात से 17 वर्षीय शंकर कुमार की मौत हो गई। वह खेत से प्याज उखाड़कर ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत...

पकरीबरावां, निज संवाददाता गुरुवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद ज्यूरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमीरक यादव के 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेत से प्याज उखाड़ने के बाद उसे ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और अचानक बज्रपात हुआ। जिससे वह झुलस गया। उसे परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गए, वहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शंकर घर का होनहार बेटा था और इंटर का छात्र था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष रणजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर, ज्यूरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. रविन्द्र यादव ने बताया कि उन्होंने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से बात कर मुआवजे की मांग की है। ------- वज्रपात की चपेट में आने से पांच पशुओं की मौत सिरदला। सिरदला प्रखंड की खटांगी पंचायत के जोगी ठीका के बनियाडीह गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गौशाला में बंधे पांच पशुओं की मौत हो गई। जिससे लाखों का नुकसान हो गया है। पांचों पशुओं में तीन गाय व दो भैंस शामिल है। बता दें कि गुरुवार की दोपहर बाद आंधी, पानी व गरज के साथ बारिश के बीच बिजली गिरी और गौशाला में बंधे पांच पशुओ की मौत हो गई। इस मामले में बनियाडीह गांव निवासी पशु स्वामी देवेंद्र प्रसाद यादव ने परना डाबर थाना में सनहा दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। मुआवजे की मांग को लेकर अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।