Public Hearing in Nawada DM Ravi Prakash Resolves 41 Complaints on Land Electricity and Housing डीएम के जनता दरबार में हुआ समस्याओं का समाधान, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsPublic Hearing in Nawada DM Ravi Prakash Resolves 41 Complaints on Land Electricity and Housing

डीएम के जनता दरबार में हुआ समस्याओं का समाधान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाताकलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 3 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
डीएम के जनता दरबार में हुआ समस्याओं का समाधान

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 41 फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला पदाधिकारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए, जिनमें से अधिकांश मामलों का तत्काल निष्पादन किया गया। जनता दरबार में प्रमुख रूप से जमीन संबंधी विवाद, विद्युत आपूर्ति की समस्या, आपसी पारिवारिक विवाद एवं सफाईकर्मियों के मजदूरी भुगतान से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुईं। प्रखंड गोविंदपुर, पंचायत भवनपुर, ग्राम बढ़ई विगहा के संतोष कुमार द्वारा नल-जल योजना से संबंधित; थाना रोह, ग्राम बारा पांडेय के रामाधीन यादव द्वारा जमीन पर से अवैध कब्जा हटाने के संबंध में; थाना नारदीगंज, टोला नंदग्राम, ग्राम दललपुर की चिंता देवी द्वारा ग्रामीणों द्वारा बेघर किए जाने के संबंध में; थाना रोह, पंचायत भट्टा, पोस्ट महरावां, ग्राम बारा पांडेय की सीमा कुमारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत; थाना हिसुआ, साकिन पकरिया के लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता द्वारा घर गिरा दिए जाने के संबंध में; प्रखंड सिरदला, पोस्ट रजौली, ग्राम पंचायत खनपुरा, ग्राम ढ़ाब के सत्येंद्र चौधरी द्वारा बिजली बिल माफ करने के संबंध में; तथा प्रखंड नवादा सदर, पुरानी बाजार के सन्नी कुमार द्वारा मकान एवं दुकान पर अवैध कब्जे से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।

डीएम ने कुछ मामलों में संबंधित पदाधिकारियों से तत्काल वार्ता कर मौके पर ही समस्या का समाधान किया गया। अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंहा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।