सीबीआई ने सीजीएसटी के दो अधिकारियों के घर की छापामारी
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के दो अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की। एक अधिकारी को हिरासत में लिया गया है जबकि दूसरा फरार...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने शनिवार देर शाम सिविल लाइंस क्षेत्र में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के दो अधिकारियों के आवासों पर छापामारी की। एक अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है। फरार अधिकारी के दोनों ठिकानों पंचशील कॉलोनी और तुलसियानी अपार्टमेंट में ताला लगा मिला। मोबाइल फोन भी बंद था। हालांकि किसी अफसर की गिरफ्तारी की देर रात तक पुष्टि नहीं हो सकी। सीबीआई की टीम लखनऊ से प्रयागराज पहुंची और सिविल लाइंस थाने व महिला पुलिस से सहयोग मांगा। इसके बाद टीम ने पहले अधिकारी के घर छापा मारा, जहां से उसे हिरासत में लेकर कुछ दस्तावेज भी जब्त किए।
इसके बाद टीम दूसरे अधिकारी की तलाश में पंचशील कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची, जो बंद मिला। पूछताछ में पता चला कि उसका एक और फ्लैट तुलसियानी अपार्टमेंट में है। वहां पहुंचने पर वह स्थान भी बंद मिला। देर रात तक सीबीआई की टीम फरार अधिकारी की तलाश में जुटी रही। हिरासत में लिए गए अधिकारी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में छानबीन के बाद सीबीआई यह कार्रवाई कर रही है। सूत्रों की मानें ने यह मामला कुछ साल पुराना है। आरोप है कि सीजीएसटी के अधिकारी किसी की मिलीभगत से व्यापारियों से वसूली कर रहे थे। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई शुरू हुई। वहीं, सिविल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि अब तक किसी की गिरफ्तारी थाने में दर्ज नहीं की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।