एयरफोर्स इंजीनियर हत्याकांड: मेडिको लीगल की टीम हत्या का सीन दोहराया
Prayagraj News - प्रयागराज में एयरफोर्स के इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की हत्या की जांच के लिए लखनऊ से मेडिको लीगल सेल की टीम पहुंची। घटना स्थल पर क्राइम सीन दोहराया गया, जिसमें हत्यारोपी द्वारा घटना का विवरण दिया...
प्रयागराज, संवाददाता। बमरौली स्थित वायु सेना के हाई सिक्योरिटी जोन में कमांडर वर्क इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र की हत्या के मामले में जांच के लिए शनिवार को लखनऊ से स्टेट मेडिको लीगल सेल (स्पेशल सेल) की टीम घटनास्थल पहुंची। प्रयागराज फोरेंसिक एक्सपर्ट, एसआईटी, स्थानीय पुलिस और एयरफोर्स अफसरों की मौजूदगी में क्राइम सीन दोहराया गया। इस दौरान पूरे घटनाक्रम का वीडियोग्राफी भी कराई गई। एक्सपर्ट ने पकड़े गए हत्यारोपी के बयान, घटना स्थल पर मिले साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीन को दोहराया। कुछ इस तरह से दोहराया गया सीन हत्यारोपी की भूमिका में एक युवक पहुंचा। उसने हत्यारोपी तरह बैग रखा था।
एयरफोर्स की बाउंड्री के पास पहुंचते ही वह पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ की डाली की मदद से बाउंड्री पर पहुंचा। बैग से रस्सी निकाला और उसी के सहारे नीचे उतर गया। परिसर के अंदर प्रवेश करते ही इंजीनियर सत्येंद्र नारायण मिश्र के घर पहुंचा और दरवाजा नॉक किया। फिर इंजीनियर के कमरे के अंदर खिड़की खुलती है। हत्यारोपी खिड़की से सीधे फायर करता है। गोली इंजीनियर को भेदती हुई निकल जाती है। इस तरह से वारदात को अंजाम देने वाला आसानी से भाग जाता है। बता दें कि वारदात के दिन पुलिस और फोरेंसिक टीम को कमरे के अंदर खोखा और कारतूस के टुकड़े मिले थे। उस एंगल पर भी जांच की गई। 29 मार्च भोर में हुई थी हत्या 29 मार्च की भोर में 3:15 बजे मध्य वायु कमान कैंपस के भीतर सत्येंद्र नारायण मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार अप्रैल को पुलिस ने खुलासा किया और हत्यारोपी सौरभ कुमार उर्फ बाबू को जेल भेजा। पुलिस ने कहा था कि चोरी करने की नीयत से वह घर गया था। वहीं, इस खुलासे पर सत्येंद्र की पत्नी वत्सला के सवाल उठाने पर एसआईटी का गठन किया गया। इसी क्रम में शनिवार दोपहर ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. कीर्तिवर्धन सिंह पहुंचे। दोपहर एक बजे से चार बजे तक घटना स्थल पर क्राइम सीन दोपहराया गया। इस दौरान विवेचक पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी धूमनगंज अमरनाथ राय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।