गोरखनाथ विवि में 15 मई तक कर सकते हैं प्रवेश के लिए आवेदन
Gorakhpur News - गोरखपुर के महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। छात्र अब विश्वविद्यालय...

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय (एमजीयूजी) में प्रवेश की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है। विवि के परंपरागत एवं रोजगारपरक कोर्स में आवेदनपत्र जमा करने की मियाद बढ़ गई है। विवि में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है। आवेदक अब 15 मई तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.mgug.ac.in) पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उप कुलसचिव (प्रशासन) श्रीकांत ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फोन नम्बर 9559991801 पर संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।