ukraine russia war updates ukraine claims Putin games behind three days ceasefire पुतिन के युद्धविराम प्रस्ताव को जेलेंस्की ने कहा- नाटक, अचानक क्यों ताव में यूक्रेन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine russia war updates ukraine claims Putin games behind three days ceasefire

पुतिन के युद्धविराम प्रस्ताव को जेलेंस्की ने कहा- नाटक, अचानक क्यों ताव में यूक्रेन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को 72 घंटे का युद्धविराम प्रस्ताव दिया है। इस सीजफायर को जेलेंस्की ने सीधे तौर पर नकार दिया है और प्रस्ताव को पुतिन का नाटक करार दिया। अमेरिका से खनीज डील के बाद से यूक्रेन ताव में है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, मॉस्को/कीवSun, 4 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
पुतिन के युद्धविराम प्रस्ताव को जेलेंस्की ने कहा- नाटक, अचानक क्यों ताव में यूक्रेन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 9 मई की विजय दिवस पर तीन दिवसीय युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है, लेकिन यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे सीधे-सीधे 'नाटक' करार दिया और खारिज कर दिया। उनका आरोप है कि ये शांति नहीं, एक रणनीतिक धोखा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका से डील और राजनीतिक समर्थन मिलने के बाद यूक्रेन ताव में है और खुले तौर पर रूस के खिलाफ आक्रामक कदम उठा रहा है। इस आशय को बल इसलिए भी मिलता है, क्योंकि अमेरिका से खनीज डील के कुछ ही घंटों बाद यूक्रेन ने रूस पर एयर स्ट्राइक की थी। जेलेंस्की का साफ़ कहना है – “हम दिखावे की शांति में यकीन नहीं रखते, हमें चाहिए ठोस समाधान।”

9 मई की तैयारी या साजिश?

रूस ने अपनी ऐतिहासिक विक्ट्री डे के मौके पर 8 से 10 मई तक 72 घंटे के युद्धविराम की घोषणा की, लेकिन अमेरिका और यूक्रेन की मांग पर 30 दिन के बिना शर्त युद्धविराम पर वह तैयार नहीं हुआ। जेलेंस्की बोले, "हम पुतिन को सम्मानजनक निकास का मंच नहीं देंगे।" जेलेंस्की ने कहा कि अगर विदेशी नेता 9 मई को मॉस्को जाते हैं, तो उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी यूक्रेन नहीं ले सकता। इस पर रूस ने पलटवार करते हुए कहा कि ज़ेलेंस्की युद्ध विराम के मौके पर हमले की धमकी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पाक से तनाव के चलते PM मोदी का रूस दौरा स्थगित, विक्ट्री परेड में होना था शामिल

पुतिन की मंशा पर शक

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, "यह यूक्रेन की शांति के प्रति असल भावना की परीक्षा है। हम देखेंगे कि ज़मीनी कार्रवाई क्या होती है।" ज़ेलेंस्की ने पुष्टि की कि उन्होंने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और रूस पर कड़े प्रतिबंधों की मांग रखी।

जमीन पर भयावह हालात

अमेरिका और यूक्रेन में खनीज सौदे के बाद से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध काफी बढ़ गया है। रूस ने खारकीव पर ड्रोन हमले किए, जिसमें 47 लोग घायल हुए। वहीं, यूक्रेन ने दावा किया कि उसने 77 ड्रोन मार गिराए और 73 को जाम कर दिया। दूसरी ओर, रूस ने भी 170 यूक्रेनी ड्रोन और मिसाइलों को गिराने का दावा किया। दोनों तरफ से किए जा रहे हमलों में लगातार आम नागरिकों की मौत हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।