शिवालिक नगर पालिका की बैठक में 55 प्रस्ताव पास
हरिद्वार में शिवालिक नगर पालिका की बैठक में 555 विकास प्रस्ताव पास हुए। सभासदों ने हाउस टैक्स जमा नहीं करने का निर्णय लिया है जब तक सुविधाएं नहीं मिलती। बैठक में कूड़ा निस्तारण और नालियों की सफाई के...

हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर पालिका की बैठक में शनिवार को निर्माण और विकास कार्यों के कुल 555 प्रस्ताव पास हुए। सभासदों में बैठक के बाद सुविधा नहीं मिलने तक हाउस टैक्स जमा नहीं करने की बात कही। बैठक से पहले पालिका परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखा। रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी बोर्ड बैठक में शामिल होने पहुंचे। पालिकाध्यक्ष राजीव ने बताया कि बैठक में कुल 555 प्रस्ताव पास हुए। निर्माण, विकास, कूड़ा, स्वच्छता आदि सभी मुद्दों पर बैठक में सभासदों के साथ चर्चा हुई। कुछ मुद्दों पर तय हुआ है कि अगली बोर्ड बैठक में उन मुद्दों का अध्ययन कर चर्चा की जाएगी।
नए संकल्प लेकर सभी सभासदों के साथ पालिका क्षेत्र का विकास किया जाएगा। अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि बरसात से पहले नाले और नालियों की सफाई का प्रस्ताव पास हुआ है। कूड़े का निस्तारण नियमानुसार नगर निगम के कूड़ा निस्तारण केंद्र पर करने का निर्णय बैठक में लिया गया है। इसके लिए दो बड़े वाहक खरीदे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।