एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, जेल भेजा गया
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस ने एक और जालसाज को गिरफ्तार किया, जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहा था। बीएसए द्वारा बर्खास्त किए जाने के बाद आरोपी फरार था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे...

श्रावस्ती। पुलिस ने एक और फर्जी अभिलेख से शिक्षक की नौकरी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दो दिन पहले हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। विजय प्रकाश पुत्र राम कृपाल निवासी ग्राम हेंगापुर थाना दुबौलिया श्रावस्ती में फर्जी अभिलेख के सहारे शिक्षक की नौकरी कर रहा था। बीते दिनों जांच में फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर बीएसए ने बर्खास्त कर दिया था। साथ ही आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। आरोपी फरार चल रहा था। शनिवार को कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी जालसाज को उसके गांव जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर लिया।
जिसे थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह, आरक्षी अजय कुमार यादव शामिल रहे। इसी तरह से बुधवार को हरदत्तनगर गिरंट पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।