UP Hamirpur Husband Killed Wife gave poison in the name of medicine father Brother Revealed truth पत्नी को दवा के नाम पर पति ने खिला दिया जहर, मौत के बाद पिता-भाई ने बताया शादी का सच, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Hamirpur Husband Killed Wife gave poison in the name of medicine father Brother Revealed truth

पत्नी को दवा के नाम पर पति ने खिला दिया जहर, मौत के बाद पिता-भाई ने बताया शादी का सच

यूपी के हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात मायके में रुकी महिला ने दवा खाई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पिता और भाई के मुताबिक उसी शाम महिला का पति उसे डॉक्टर के पास ले गया था। वापसी में उसने दवा की पुड़िया देकर रात में खाने की बात कही थी।

Srishti Kunj संवाददाता, हमीरपुरSun, 4 May 2025 09:11 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को दवा के नाम पर पति ने खिला दिया जहर, मौत के बाद पिता-भाई ने बताया शादी का सच

यूपी के हमीरपुर में ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार रात मायके में रुकी महिला ने दवा खाई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। पिता और भाई के मुताबिक उसी शाम महिला का पति उसे डॉक्टर के पास ले गया था। वापसी में उसने दवा की पुड़िया देकर रात में खाने की बात कही थी। यह दवा खाते ही उसकी मौत हो गई। पति ने ही उसे दवा के नाम पर जहर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 28 वर्षीय युवती की शादी वर्ष 2018 में जनपद जालौन में हुई थी।

पिता के अनुसार दामाद के किसी महिला से अवैध संबंध थे। जिसके चलते आए दिन दामाद और ससुरालीजन बेटी को परेशान करते थे। शादी के सात साल में बेटी का अधिकांश समय मायके में ही गुजरा। उसका पांच साल का बेटा भी है। मृतका के बड़े भाई के मुताबिक कुछ समय से बहन के चेहरे पर दाने निकल रहे थे। उसने पति को फोन करके अपनी बीमारी बताई तो उसे इलाज के बहाने शुक्रवार की सुबह बुला लिया। वह छोटी बहन के संग पहुंची। कुछ देर इंतजार करने की बात कहकर जीजा-बहन को दिखाने ले गया।

ये भी पढ़ें:आगरा से अगवा बच्चे का पांच दिन से कोई सुराग नहीं, रामजीलाल सुमन परिवार से मिले

लौटने पर जीजा ने बहन को पुड़िया दी और कहा कि यह दवा एक पुाड्या रात में भोजन के बाद फांककर पानी पी लेना। रात में बहन के दवा खाते ही उसे उल्टियां आने लगीं। उसे लेकर छानी सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता और भाई ने पति पर दवा के नाम पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरिक्षत किया गया है। एसओ, योगेश शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ललपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला संज्ञान में आया है। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच की रही है।