UP agra Bike Riders looted Gamblers 4 lakh 80 thousand winning money आगरा में जुआरियों से लूट, फायरिंग कर जीत के 4.80 लाख रुपये छीन ले गए बाइक सवार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP agra Bike Riders looted Gamblers 4 lakh 80 thousand winning money

आगरा में जुआरियों से लूट, फायरिंग कर जीत के 4.80 लाख रुपये छीन ले गए बाइक सवार

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के उजरई-मलूपुर बम्बा के पास शनिवार शाम जुआ की रकम जीत कर बाइक से घर लौट रहे दो जुआरियों से बदमाशों ने फायरिंग कर 4.80 लाख रुपये लूट लिए। दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात अंजाम दी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराSun, 4 May 2025 08:23 AM
share Share
Follow Us on
आगरा में जुआरियों से लूट, फायरिंग कर जीत के 4.80 लाख रुपये छीन ले गए बाइक सवार

आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र के उजरई-मलूपुर बम्बा के पास शनिवार शाम जुआ की रकम जीत कर बाइक से घर लौट रहे दो जुआरियों से बदमाशों ने फायरिंग कर 4.80 लाख रुपये लूट लिए। दो बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने वारदात अंजाम दी। बदमाशों की चलाई गोली एक जुआरी के पैर को रगड़‌कर निकल गई। दो गोलियां बाइक में लगीं। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। जुआरियों से पूछताछ की। यमुना पार क्षेत्र के नरायच निवासी सचिन और दीपक बड़े जुआरी हैं। शनिवार को दोनों जुआ खेलने खंदौली क्षेत्र में आए थे।

बताया गया कि शाम को दोनों जुआ में जीते चार लाख 80 हजार रुपये लेकर बाइक से आगरा लौट रहे थे। जीती हुई रकम सचिन की पैंट की जेब में रखी थी। गांव मलूपुर बम्बा के पास पीछे से दो बाइकों पर पहुंचे पांच बदमाशों ने उनको घेर लिया। सचिन से बाइक रोकने के लिए कहा। सचिन ने बाइक नहीं रोकी तो बदमाशों ने दो फायर कर दिए। दोनों गोली सचिन की बाइक में लगकर निकल गई। इसके बाद बदमाश बाइक रोककर जुआ में जीती रकम छीनने लगे।

ये भी पढ़ें:रेप में पूर्व MLC महमूद अली को 12 साल कैद, 5 साल जेल में रहेंगे इकबाल के बेटे

आरोप है कि विरोध करने पर बदमाशों ने फिर फायर कर दिया। इस बार गोली सचिन के पैर को रगड़ती निकल गई। बदमाशों ने दोनों के मोबाइल फोन और बाइक की चाबी निकाल कर बम्बा में फेंक दी। सचिन से 4.80 लाख लूट कर फरार हो गए। इधर, फायरिंग की आवाज पर काफी ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर एसीपी एत्मादपुर पीयूषकांत राय, सर्विलांस टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सचिन और दीपक से पूछताछ की जा रही है।

एत्मादपुर के एसीपी, पीयूषकांत राय ने इस बारे में बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जुआ खेलने को लेकर विवाद हुआ है। पीड़ित ने उसका नाम भी बताया है। फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।