NEET UG Exam 2025 Strict Measures for 3888 Candidates in Purnea पूर्णिया : चार मई को नीट यूजी परीक्षा, प्रत्येक केंद्र के लिए ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsNEET UG Exam 2025 Strict Measures for 3888 Candidates in Purnea

पूर्णिया : चार मई को नीट यूजी परीक्षा, प्रत्येक केंद्र के लिए ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति

पूर्णिया में 4 मई को नीट यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन होगा। 9 परीक्षा केन्द्रों पर 3888 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा 2 बजे से 5 बजे तक होगी। प्रशासन ने कदाचार रहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया : चार मई को नीट यूजी परीक्षा,  प्रत्येक केंद्र के लिए ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता चार मई को जिले के 9 परीक्षा केन्द्रों पर नीट यूजी परीक्षा 2025 होगी। जिला प्रशासन की कड़ी निगरानी में सभी परीक्षा केन्द्रों पर कुल 3888 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेगें। एक पाली में 2 बजे अपराह्न से 5 बजे अपराह्न तक परीक्षा निर्धारित है। परीक्षा को कदाचार रहित, स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफल संचालन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र हेतु ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा की गई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु पीजीटी केंद्रीय विद्यालय एएफएस पूर्णिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी राजकुमार शाह के द्वारा सिटी कोअर्डिनेटर के रूप में नामित किया गया है।

विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजकर 30 मिनट अपराह्न तक निर्धारित है। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेपर व रिस्ट वॉच इत्यादि जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।